डेंगू रोगियों की सूचना न देने वाले पैथोलॉजी सेंटरों पर होगी कार्रवाई

मच्छर जनित बीमारियों डेंगू मलेरिया इत्यादि की सूचना न देने पर जिले के पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 10:48 PM (IST)
डेंगू रोगियों की सूचना न देने वाले पैथोलॉजी सेंटरों पर होगी कार्रवाई
डेंगू रोगियों की सूचना न देने वाले पैथोलॉजी सेंटरों पर होगी कार्रवाई

लखीमपुर: मच्छर जनित बीमारियों डेंगू मलेरिया इत्यादि की सूचना न देने पर जिले के पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्रवाई होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज अग्रवाल ने कहा कि सभी पैथोलॉजी सेंटरों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल डेंगू के धनात्मक रोगी पाए जाने पर उनके कार्यालय को सूचित करें। जिससे वहां रोगियों की संख्या दर्ज की जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।इसके अलावा यदि किसी के परिवार में कोई डेंगू का मरीज मिलता है तो वह भी उनके कार्यालय को सूचित करें। सीएमओ ने बताया कि मच्छर जनित रोगों को बढ़ने से रोकने के लिए रोगी के परिवारीजनों को तत्काल उनके कार्यकाल को सूचित करना होगा। इतना ही नहीं यदि पड़ोस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रोगी पहुंचता है तो वहां के लोग भी जिला मुख्यालय को सूचित करें उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि सभी पैथोलॉजी के संचालक डेंगू का मरीज मिलते ही उनके कार्यालय को बताएं जिससे इस महामारी को फैलने से तत्काल रोका जा सके,स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी पैथोलॉजी में पाए गए धनात्मक रोगियो की सूचना

प्राप्त करने के लिए संबंधित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।उन्हें अधिकारी और कर्मचारियों को दिए गए क्षेत्र के अनुसार उनके मोबाइल पर भी यह नंबर दिए जा सकते हैं।उन्होंने बताया कि सीएमओ कार्यालय में एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. पूनम सिंह 9960419998, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.एबी सिंह, 6393189714, नकहा मलेरिया निरीक्षक रजा फाजिल 9455032374, निघासन एवं मोहम्मदी, मलेरिया निरीक्षक विवेक शुक्ला 9451980919, के नंबर जारी किए गए हैं। इन्हें सूचित करके डेंगू के मरीजों की जानकारी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी