सांसद ने लोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

ओं सहित सीएचसी को 100 बेड की स्वीकृत कराने का भी अनुरोध किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सांसद ने सरकार की चल रही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं के साथ लोगों को बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने अब तक करीब 172 योजनाओं को चालू किया है। जिनका लाभ जन जन तक पहुंच रहा है। इसी क्रम में सांसद ने सीएचसी अधीक्षक वीके स्नेही, यूनानी टीम लीडर हिफ्जुर्रहमान और योग प्रशिक्षक विजय कुमार को सीएचसी पर उत्कृष्ट सेवाओं, जिम्मेदारी व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रमेश ¨सह मूड़ी, राम किशोर मिश्र, ईसानगर श्रीकांत मिश्र, आरके तिवारी, ज्ञानू अवस्थी, टीपी ¨सह, ज्ञानेंद्र वर्मा, रामनरेश जयसवाल, लक्ष्मी नारायण वर्मा, संगम लाल शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 10:54 PM (IST)
सांसद ने लोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
सांसद ने लोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

लखीमपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा ने सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सीएचसी के डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा को सीएचसी अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीएचसी अधीक्षक ने सांसद को सीएचसी में कम स्टॉफ व समस्याओं से भी अवगत कराया एवं जनहित में कई मूलभूत सुविधाओं सहित सीएचसी को 100 बेड की स्वीकृत कराने का भी अनुरोध किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सांसद ने सरकार की चल रही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं के साथ लोगों को बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने अब तक करीब 172 योजनाओं को चालू किया है। जिनका लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। इसी क्रम में सांसद ने सीएचसी अधीक्षक वीके स्नेही, यूनानी टीम लीडर हिफ्जुर्रहमान और योग प्रशिक्षक विजय कुमार को सीएचसी पर उत्कृष्ट सेवाओं, जिम्मेदारी व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रमेश ¨सह मूड़ी, राम किशोर मिश्र, श्रीकांत मिश्र, आरके तिवारी, ज्ञानू अवस्थी, टीपी ¨सह, ज्ञानेंद्र वर्मा, रामनरेश जायसवाल, लक्ष्मी नारायण वर्मा, संगम लाल शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी