शाखा प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ एफआइआर

खजुरिया (लखीमपुर): जिला सहकारी बैंक खजुरिया से गबन हुई रकम के मामले में मंगलवार को बैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:42 PM (IST)
शाखा प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ एफआइआर
शाखा प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ एफआइआर

खजुरिया (लखीमपुर): जिला सहकारी बैंक खजुरिया से गबन हुई रकम के मामले में मंगलवार को बैंक के प्रबंधक गुलाब चंद और कैशियर मुकेश नायक के खिलाफ बैंक के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार द्वारा संपूर्णानगर थाने में एफआइआर दर्ज करा दी गई । इन दोनों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। उधर एक महिला के पैसे भी वापस कर दिए गए और शेष खाता धारकों की निकाली गई रकम बुधवार से वापस करने की बात महाप्रबंधक ने कही है। जिला सहकारी बैंक खजुरिया में खाताधारकों के खाते से फर्जी तरीके से धन निकासी हुई, जिसके चलते बैंक कैशियर, मैनेजर व पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है। पलिया शाखा के प्रबंधक द्वारा लगातार खातों की जांच की जा रही है। मंगलवार को सपा कार्यकर्ता धीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, कुतुबुद्दीन अंसारी, रामजीत राय के नेतृत्व में पीड़ित अशोक कुमार आर्य, राकेश शर्मा, कपूर ¨सह, ओम प्रकाश आदि बैंक गेट पर धरने पर बैठ गए। धरना देने वालों ने कहा कि जांच से उन्हें कोई मतलब नहीं है, उनका पैसा फर्जी तरीके से निकाला गया है जो अविलंब उन्हें मिलना चाहिए। जांच तो पता नहीं कब तक चलती रहेगी। बैंक में मौजूद डीसीबी के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने धरने पर बैठे लोगों को बुलाया और उनसे वार्ता की। देर शाम महाप्रबंधक ने कैशियर और शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी जबकि महिला ममता के 24 हजार रूपये भी वापस कर दिए। शेष लोगों का भुगतान बुधवार से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी