रेलवे कालोनी में प्वाइंटमैन के घर चोरी

लखीमपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे कॉलोनीे के एक मकान में बुधवार रात घुसकर चोरों ने नकदी

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 10:30 PM (IST)
रेलवे कालोनी में प्वाइंटमैन के घर चोरी

लखीमपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे कॉलोनीे के एक मकान में बुधवार रात घुसकर चोरों ने नकदी व जेवरों समेत हजारों का माल पार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। रेलवे कॉलोनी में स्थित अपने मकान में रेलवे के प्वाइंट मैन आशीष कुमार सक्सेना बुधवार रात परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे। इसी बीच रात में किसी समय चोर मकान के पीछे की दीवार फांदकर आंगन में पहुंच गए। चूंकि उस वक्त घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, इस कारण चोर आराम से कमरे में दाखिल हो गए और वहां रखे सामान को खंगाल डाला। चोर आशीष के घर से एक लैपटॉप, मोबाइल, तकरीबन 90 हजार रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और दस हजार की नगदी पार कर ले गए। घर के लोगों को चोरी हो जा जाने की जानकारी तब हुई, जब वे लोग गुरुवार सुबह सोकर उठे। इस पर आशीष ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर इलाकाई सकटादेवी चौकी पुलिस ने मौक पर पहुंचकर मुआयना किया और छानबीन शुरू कर दी।

कहां रहती है सारी रात पुलिस

शहर के हर मोहल्ले में चोर घूम-घूम कर लोगों के घरों पर हाथ साफ कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस आखिर किस जगह रात में गश्?त कर रही है ये कोई जान ही नहीं पा रहा। इस जुलाई के महीने में ही शहर के अंदर तमाम चोरी की घटनाएं हो गई। किसी की रपट लिखी गई तो किसी को केवल मोहर लगाकर ही टरका दिया गया। मोहल्ले वालों का आए दिन यही आरोप लगा रहता है कि उनके इलाके में कभी रात में पुलिस वाले नजर ही नहीं आते। पिछले कोतवाल साहब तो चोरों के हौसले पस्त नहीं कर पाए अब देखना ये है कि नवागत कोतवाल चोरियों पर कैसे अंकुश लगाते हैं।

chat bot
आपका साथी