डीएम दरबार में बिजली मांगने पहुंची पब्लिक

लखीमपुर : जिले में बिजली कटौती को लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिजली के लिए पब्ल

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 08:31 PM (IST)
डीएम दरबार में बिजली मांगने पहुंची पब्लिक

लखीमपुर : जिले में बिजली कटौती को लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिजली के लिए पब्लिक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर है, लेकिन बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते सोमवार को बांकेगंज क्षेत्र के दर्जनों किसान डीएम दरबार पहुंचे गए और बिजली आपूर्ति करने की मांग करने लगे।

बांकेगंज ग्रंट नंबर 3 के निवासी दलजीत ¨सह, साहब ¨सह, जीतेंद्र ¨सह, सुखराज ¨सह, मनमोहन ¨सह, बलजीत ¨सह, रनजीत, गुरुमीत, कमलजीत और सुख¨वदर ¨सह समेत अन्य लोगों डीएम दरबार पहुंच गए। किसानों ने डीएम को बताया कि विद्वुत कर्मचारियों की वजह से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में रोस्टर से हटकर केवल चार घंटे ही बिजली मिल रही है। इसमें भी ब्रेक डाउन व शट-उाउन की समस्या से बिजली आपूर्ति महज एक-दो घंटे ही हो पाती है। आरोप है कि हर साल ट्रांसफार्मर, केबिल व नई लाइन बनाने व मरम्मत करने के लिए किसानों से सुविधा शुल्क भी लिया जाता है। अधीक्षण अभियंता से भी शिकायत गई, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। अधिशाषी अभियंता गोला व जेई गोला से बांकेगंज से कुकरा तक नई लाइन के खंभे खड़े करने, जेसीबी से लेकर मजदूरों का भुगतान भी किसानों से कराया गया, लेकिन काम पूरा नहीं किया गया है। किसानों ने डीएम से बिजली कटौती को सही कराकर कम से कम 16 घंटे आपूर्ति करने का मुद्दा उठाया। डीएम ने किसानों को जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सही कराने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी