डेढ़ माह माह में तीन बार फुंका ट्रांसफार्मर, बिजली गुल

लखीमपुर : एक ओर जहां सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने गांवों में निर्धारित शेड्यूल के तहत बिजली आपूर्ति

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 09:17 PM (IST)
डेढ़ माह माह में तीन बार फुंका ट्रांसफार्मर, बिजली गुल

लखीमपुर : एक ओर जहां सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने गांवों में निर्धारित शेड्यूल के तहत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विभाग को दिए हैं। वहीं कस्बे में बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब पड़ा हैं। बिजली सप्लाई ठप होने से दो गांवों में अंधेरा व्याप्त है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि ट्रांसफार्मर खराब हुए करीब एक सप्ताह होने को है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसे लेकर उपभोक्ताओं में भारी रोष पनप रहा है। मालूम हो, कस्बा स्थित विद्वुत उपकेंद्र से जुड़े 400 केवी ट्रांसफार्मर से अलीगंज व डॉ राममनोहर लोहिया समग्र गांव सराय समुआपुर के लिए सप्लाई की जाती है। बिजली आपूर्ति ठप होने से बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। परिक्षार्थियों को डिबरी के उजाले से काम चलाना पड़ रहा है। बिजली चालित यंत्र महज शोपीस बने हुए हैं। बातदें की करीब डेढ़ माह में तीन बार ट्रांसफार्मर खराबा हो चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं। इस संबंध में जेई सुबेदार ¨सह ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की कागजी कार्रवाई पूरी जा चुकी हैं। शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू करावा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी