शहीदों की याद में निकाली तिरंगा यात्रा

जिले के नगरीय व ग्रामीण इलाकों में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कहीं तिरंगा यात्रा निकाली गई तो कहीं मौन जुलूस निकाल स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी की। पडरौना नगर के दुर्गा मंदिर परिसर से नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल व भाजपा के प्रदेश परिषद सदस्य बंका सिंह की अगुआई में निकाली गई तिरंगा यात्रा निकली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:04 AM (IST)
शहीदों की याद में निकाली तिरंगा यात्रा
शहीदों की याद में निकाली तिरंगा यात्रा

कुशीनगर: जिले के नगरीय व ग्रामीण इलाकों में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कहीं तिरंगा यात्रा निकाली गई तो कहीं मौन जुलूस निकाल स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी की। पडरौना नगर के दुर्गा मंदिर परिसर से नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल व भाजपा के प्रदेश परिषद सदस्य बंका सिंह की अगुआई में निकाली गई तिरंगा यात्रा निकली।

यात्रा के साथ ही शहीदों की स्मृति में आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की औपचारिक शुरुआत की गई। यात्रा में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान कुशवाहा, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु गोपाल, छात्रनेता समर प्रताप गोप, हियुवा के जिलामंत्री मनीष जायसवाल, भाजपा नेता योगेंद्र जायसवाल, गुड्डू वर्मा, राजेश टिबड़ेवाल, किशोर यादव, नरेंद्र वर्मा, संजीव मिश्रा आदि शामिल रहे।

कोटवा बाजार: नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कोटवा बाजार स्थित संत कबीर बाल विद्या मंदिर के संरक्षक मनोज गुप्ता की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल तिराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ के समीप मौन होकर श्रद्धांजलि दी। भाजपा के जिला महामंत्री वृंदा प्रसाद, जयप्रकाश कुशवाहा, शिक्षक सिंहासन सिंह, मुरारी पाल आदि मौजूद रहे।

कप्तानगंज: सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन कर पुलवामा के शहीदों श्रद्धांजलि अíपत की गई। डायरेक्टर आकाश चंद्रा, संयुक्त निदेशक रत्नेश चंद्रा, सौम्या जायसवाल, प्रधानाचार्य अरविद कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य शशि कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।

फाजिलनगर संवाददाता के अनुसार सेंट जोसेफ्स स्कूल फाजिलनगर के बच्चों ने मानव श्रृखंला बनाकर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय गेट पर बनाए अमर जवान स्तूप पर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने पुष्पार्चन कर कैंडल जलाया। भाजपा नेता राधेश्याम पांडेय, निदेशक सीओ जोश, प्रधानाचार्य जेसी जोश,आदि ने शहीदों को नमन किया।

कसया: नवज्योति चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों ने जुलूस निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

---

शहीदों की याद में दीपदान, दी श्रद्धांजलि

पनियहवा, कुशीनगर: आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में बड़ी गंडक के पनियहवा घाट पर शुक्रवार की शाम मां नारायणी सामाजिक कुंभ स्थल पर दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई। पंडित ब्रह्मदेव तिवारी व रामनयनदास महाराज ने शांतिपाठ किया। भाजपा नेता मनोज कुमार पांडेय, नर्वदा पाठक, शशिकांत मिश्रा, प्रभाकर पांडेय, विजय तुलस्यान, नरेंद्र चौरसिया आदि मौजूद रहे। नारायणी सेवा संस्थान के तत्वावधान में छितौनी बाजार के धर्मशाला में पुलवामा के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अíपत किया, कैंडल जलाकर मौन रखा।

----

chat bot
आपका साथी