बार्डर पर और सख्ती बढ़ाएं

पुलिसकर्मियों से ट्रकों में ऊपर बैठकर जाने वाले मजदूरों को नीचे उतारकर सुरक्षित गाड़ियों से भिजवाने के लिए निर्देशित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:04 AM (IST)
बार्डर पर और सख्ती बढ़ाएं
बार्डर पर और सख्ती बढ़ाएं

कुशीनगर: प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। जनपद की सीमा से होकर बिहार व अन्य प्रदेशों में जाने वाले मजदूरों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पैदल जा रहे मजदूरों को रोकें व बार्डर पर सख्ती बरतें।

यह बातें बुधवार को नोडल अधिकारी गौरव वर्मा ने कही। गोरखपुर-कुशीनगर की सीमा का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहगीरों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के मद्देन•ार बॉर्डर पर अब सख्ती बढ़ाने की जरूरत है। वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों से ट्रकों में ऊपर बैठकर जाने वाले मजदूरों को नीचे उतारकर सुरक्षित गाड़ियों से भिजवाने के लिए निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी प्रमोद तिवारी, कोतवाल हरेंद्र मिश्र, प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र राय, रवींद्र यादव, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी