साहब ही दबाए बैठे बिजली बिल, कैसे सुधरे व्यवस्था

कुशीनगर: बिजली विभाग द्वारा बिल वसूली के लिए बकाएदारों को सरचार्ज माफी योजना का लाभ दिया जा रहा है,

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:23 PM (IST)
साहब ही दबाए बैठे बिजली बिल, कैसे सुधरे व्यवस्था
साहब ही दबाए बैठे बिजली बिल, कैसे सुधरे व्यवस्था

कुशीनगर: बिजली विभाग द्वारा बिल वसूली के लिए बकाएदारों को सरचार्ज माफी योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक बिजली बिल की वसूली कर उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा देना है। बिजली बिल वसूली के लिए विभागीय अधिकारियों को पुलिस व तहसील प्रशासन की मदद भी लेनी पड़ती है। बिल न जमा करने पर बिल विच्छेदन की नौबत आने पर उपभोक्ताओं से नोक-झोंक व विवाद से बचने के लिए बिजली विभाग प्रशासन का सहारा लेता है, पर वित्तीय वर्ष के पूरा होने में करीब एक सप्ताह ही शेष हैं। वहीं सरकारी विभाग ही बिजली विभाग का लाखों रुपये दबाए बैठें हैं। 1.44 लाख रुपये तहसीलदार हाटा, वहीं डिवीजन के 197 प्राथमिक विद्यालयों पर 51.16 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है। इसी प्रकार जिले के स्वास्थ्य विभाग पर 1.67 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है, जिसमें 75 लाख रुपये हाटा सीएचसी ही दबाए बैठी है। इसी प्रकार ब्लाक कार्यालयों पर 7 लाख रुपये से ऊपर बिजली बिल बकाया है। भुगतान की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर पर है। हाटा के एई गंडक के जिम्मे 5.56 लाख रुपये बिजली बिल तो रजिस्ट्री आफिस 2. 94 लाख रुपये का बकाएदार है। अधिशासी अभियंता हाटा एसके गुप्ता ने कहा कि सारे विभागों को नोटिस भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी