शहीद के परिजनों की मदद को बढ़े हाथ

पडरौना नगर में तिरंगा यात्रा के दौरान हियुवा के जिला मंत्री मनीष जायसवाल ने शहीद के बड़े भाई उदयभान चौरसिया को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 11:27 PM (IST)
शहीद के परिजनों की मदद को बढ़े हाथ
शहीद के परिजनों की मदद को बढ़े हाथ

कुशीनगर: शहीद चंद्रभान ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण गंवा दिए। उनकी शहादत सदियों तक याद रखी जाएगी। शहीद चंद्रभान से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बातें तमकुही के पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता विजय कुमार राय ने कही। उन्होंने दुमही गांव पहुंच शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। ब्लॉक प्रमुख वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय की पहल पर बीडीओ अरुण कुमार पांडेय की मौजूदगी में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व दो कंपनियों की ओर से संग्रहित तीन लाख तीन हजार रुपये शहीद के परिजनों को सौंपा।

पडरौना नगर में तिरंगा यात्रा के दौरान हियुवा के जिला मंत्री मनीष जायसवाल ने शहीद के बड़े भाई उदयभान चौरसिया को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। नीरज मिश्रा, बृजेश शर्मा, हरिकेश दूबे, नवीन ओझा, सर्वेश पाठक, भरत चौधरी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक विजय कुमार मिश्र, तुर्कपट्टी मंडल अध्यक्ष विद्याधर ओझा, बीएमपीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यम शुक्ल, भोलू पांडेय ने शहीद के पिता राजबल्लम चौरसिया व पत्नी पिकी की आíथक मदद की। बरवा राजापाकड़ निवासी जितेंद्र वर्मा की पहल पर प्रधान रामबिहारी राय, कमलेश्वर सिंह, संजय पासवान, जितेंद्र गुप्ता आदि ने मदद की।

---

चौरसिया महासभा ने भेंट किया नेशनल फ्लैग

-अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार चौरसिया ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर शहीद के पिता को राष्ट्रीय ध्वज व सहयोग राशि भेंट की।

chat bot
आपका साथी