मझोले किसानों को भी करें प्रोत्साहित: सीडीओ

कुशीनगर: मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए उन्नतिशील किसानों के साथ-साथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:33 PM (IST)
मझोले किसानों को भी करें प्रोत्साहित: सीडीओ
मझोले किसानों को भी करें प्रोत्साहित: सीडीओ

कुशीनगर: मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए उन्नतिशील किसानों के साथ-साथ मझोले किसानों का भी चयन कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। किसानों को राज्य के अंदर, राज्य के बाहर तथा जनपद के अंदर प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रत्येक विकास खंड से एक-एक किसान का चयन कर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। सीडीओ पांडेय शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि तकनीकी प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आत्मा के अंदर किसानों का प्रशिक्षण, उन्हें भ्रमण कराना ही इसका मूल उद्देश्य है।उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर विकास खंडवार 180 किसानों सहित कुल 2520 किसानों का चयन कराएं। कहा कि जनपद में ब्लाक के पांच समूहों सहित कुल 70 समूहों का गठन किया गया है। इसके अलावा महिला एवं खाद्य सुरक्षा समूह, किसान मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है। 66,27 एवं 28 अक्टूबर लखनऊ में कृषि कुंभ मेला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र यादव, सहायक निदेशक मत्स्य, अग्रणी बैंक के प्रबंधक सहित प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी