मानक जांचने एयरपोर्ट पहुंची डीजीसीए टीम

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) ने डीजीसीए में उड़ान के लिए लाइसेंस का आवेदन किया है। एक माह से टीम के आने की प्रतीक्षा की जा रही थी। टीम के सदस्य रनवे एटीसी टर्मिनल बिल्डिग अग्निशमन इलेक्ट्रिकल वर्क एप्रन सुरक्षा प्रबंधों आदि के कार्यों की जांच करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 05:53 PM (IST)
मानक जांचने एयरपोर्ट पहुंची डीजीसीए टीम
मानक जांचने एयरपोर्ट पहुंची डीजीसीए टीम

जागरण संवाददाता, कसया, कुशीनगर: अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का मानक जांचने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की दो सदस्यीय टीम बुधवार को कुशीनगर पहुंची। असिस्टेंट डायरेक्टर डीके मंडल और राजगुरु ठाकुर की टीम दो दिन यहां रहकर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर एयरपोर्ट पर हुए कार्यों की जांच करेगी। जांच में खरा उतरने के बाद ही डीजीसीए एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस जारी करेगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) ने डीजीसीए में उड़ान के लिए लाइसेंस का आवेदन किया है। एक माह से टीम के आने की प्रतीक्षा की जा रही थी। टीम के सदस्य रनवे, एटीसी, टर्मिनल बिल्डिग, अग्निशमन, इलेक्ट्रिकल वर्क, एप्रन, सुरक्षा प्रबंधों आदि के कार्यों की जांच करेंगे। टीम की हरी झंडी के बाद ही एएआइ को उड़ान शुरू करने का लाइसेंस मिलेगा। लाइसेंस की प्रक्रिया के बाद ही एएआइ रुट निर्धारित कर एयरलाइन कंपनियों को उड़ान के लिए आमंत्रित करेगी। उड़ान शुरू होने में लाइसेंस प्राप्त न होना बड़ी बाधा बन रहा है। जून में केंद्रीय कैबिनेट के एप्रूवल के बाद राज्य व केंद्र सरकार के विभागों ने युद्ध स्तर पर कार्य किया। केंद्र सरकार ने उद्घाटन उड़ान के लिए श्रीलंका सरकार को आमंत्रित किया है, लेकिन लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी न होने से मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि लाइसेंस मिल जाने से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो सकेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय नारायण ने बताया कि लाइसेंस लेना अनिवार्य प्रक्रिया है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीम की रिपोर्ट के आधार पर उड़ान की दिशा तय होगी।

chat bot
आपका साथी