बारिश के बावजूद कुशीनगर में 4664 को लगी वैक्सीन

कुशीनगर में टीकाकरण के दौरान 3914 को पहली व 750 को दी गई दूसरी डोज कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सबसे बड़ा हथियार।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:58 PM (IST)
बारिश के बावजूद कुशीनगर में 4664 को लगी वैक्सीन
बारिश के बावजूद कुशीनगर में 4664 को लगी वैक्सीन

कुशीनगर: टीकाकरण में धीरे-धीरे तेजी आने लगी है। टीका लगवाने में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। सोमवार को बारिश के बावजूद जिले के 30 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 4664 लोगों को वैक्सीन लगी। प्रतिरक्षित 750 को दूसरी व 3914 को पहली डोज दी गई। टीका लगवाने में 18 प्लस के लक्ष्य 2400 में 1867, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग के 3000 में 2766, मुसहरों में 100 के सापेक्ष 31 लोगों को टीका लगा। नगरीय स्वास्थ्य गायत्री नगर में बृजेश व वर्षा ने टीका लगवाने के बाद प्रमाण पत्र दिखाया। कप्तानगंज सीएचसी में मुकेश कुमार, खड्डा पीएचसी पर सोमेश जायसवाल, हाटा सीएचसी पर दिव्यांग सुशील कुमार आदि ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि टीका लगवाने में लापरवाही न बरतें बल्कि तत्काल टीका लगवाएं। क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सबसे सुरक्षित हथियार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 प्लस के लिए निर्धारित लक्ष्य 100 के सापेक्ष 87 लोगों को टीका लगा। टीकाकरण का शुभारंभ दिव्यांग युवक सुशील कुमार ने लगवाकर किया। कहा कि सभी को अपनी बारी आने पर टीका लगवाना चाहिए। यह पूरी तरह सुरक्षित है। तेजप्रताप सिंह, सत्यप्रकाश रावत, आशुतोष मिश्र, राजेश ओझा, अमित श्रीवास्तव, सतीश सिंह, राजकुमार चौधरी, विजयकृष्ण द्विवेदी, प्रगति वर्मा, प्रीति सिंह, नीलम यादव, मनीषा आर्या, जीया वर्मा, कामिनी विश्वकर्मा, प्रियंका निषाद, रचना चौधरी, पूनम गुप्ता, पूनम वर्मा, प्रतिभा ओझा, पूनम पटेल आदि मौजूद रहे।

कैंप में इंतजार करते रहे कर्मी, नहीं लगा टीका

ब्लाक विशुनपुरा के प्राथमिक विद्यालय नंदलालछपरा में लगे कैंप में स्वास्थ्य कर्मी दिनभर बैठे रहे, लेकिन कोई टीका लगवाने नहीं पहुंचा। एएनएम ललिता देवी,आशा जुलेखा खातून,रूचि श्रीवास्तव, राजकुमारी देवी आदि कर्मचारी दिनभर बैठे रहे। फिर भी कोई ग्रामीण नहीं पहुंचे। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल प्रमोद यादव, कानूनगो कृष्णमोहन यादव व स्वास्थ्य टीम के दीपक कुमार व अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया, फिर भी तक कोई नहीं आया। प्रधान अख्तर अंसारी, राजेश भारती, महेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

एक संक्रमित की मौत,चार नए पाजिटिव

जिले में संक्रमितों की संख्या में लगातार घट-बढ़ रही है। एक दिन पूर्व सात रही संक्रमितों की संख्या सोमवार को घट कर चार हो गई है। गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 2647 लोगों की की जांच रिपोर्ट में 2643 निगेटिव व चार नए संक्रमित पाए गए। जिले में एक्टिव केस की संख्या 66 हो गई है। स्वस्थ हुए 11 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान बसडीला खुर्द निवासिनी 72 वर्षीय पार्वती देवी की रविवार की देर शाम मौत हो गई।

जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 219 हो गई है। सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि अब तक कुल 15533 संक्रमितों में से 15249 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण का दायरा घटा है, लेकिन सतर्कता कम नहीं हुई है। आमजन भी अभी सचेत व सजग रहें। बचाव को लेकर एहतियाती कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों की लगातार जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी