जांच में अनुपस्थित शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि

प्रभारी बीएसए मनमोहन शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय सेमरी महेशपुर के शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उन्होंने बीते सोमवार को मंडलीय कार्यक्रम में जाते समय विकास खंड सुकरौली के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:29 PM (IST)
जांच में अनुपस्थित शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि
जांच में अनुपस्थित शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि

कुशीनगर: प्रभारी बीएसए मनमोहन शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय सेमरी महेशपुर के शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उन्होंने बीते सोमवार को मंडलीय कार्यक्रम में जाते समय विकास खंड सुकरौली के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। सुबह सवा नौ बजे प्राथमिक विद्यालय सेमरी महेशपुर में न तो कोई शिक्षक मौजूद था और न ही शिक्षामित्र। नौ बज कर 20 मिनट पर विद्यालय पहुंची शिक्षिकाओं ने विलंब से आने का स्पष्ट कारण नहीं बता पाईं। शिक्षक डायरी उपलब्ध न कराने और समय से प्रार्थना न कराने पर प्रभारी बीएसए ने नाराजगी जताते हुए शिक्षिकाओं और शिक्षामित्र अंशुलता को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस दिया था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरवां में प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक उपस्थित थे। नामांकित 27 में मात्र तीन बच्चे ही उपस्थित थे। शिक्षण कार्य न कर बातचीत में मशगूल रहे शिक्षकों की लापरवाह रवैये को देख उन्हें भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

chat bot
आपका साथी