मृतक के परिजनों से मिले बसपा नेता

कुशीनगर : बसपा नेता राजेश प्रताप उर्फ बंटी राव गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव पतया पहुंच कर मृतक यु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 11:26 PM (IST)
मृतक के परिजनों से मिले बसपा नेता
मृतक के परिजनों से मिले बसपा नेता

कुशीनगर : बसपा नेता राजेश प्रताप उर्फ बंटी राव गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव पतया पहुंच कर मृतक युवक मैनुद्दीन शाह के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें ढाढस बंधाया। हत्या में शामिल दोषियों को कड़ी सजा के साथ सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। मोसहाब का 20 वर्षीय पुत्र शाह हाटा निवासी अपने एक मित्र के साथ बैट्री का कारोबार करता था। दोनों गोरखपुर से एक वाहन रिजर्व कर महराजगंज जिले के फरेंदा नामक स्थान पर गए थे। एक दिन बाद दोनों युवकों का शव वहीं अलग-अलग जंगलों में मिला। दोनों युवकों की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। शाह का परिवार भूमिहीन है। वही एक परिवार में कमासुत सदस्य था। युवक के मौत से पूरा परिवार सदमें में है। राव ने एसडीएम से वार्ता कर मुख्यमंत्री कोष से मृतक परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी