बैठक में शिक्षा की मजबूती पर चर्चा

कुशीनगर : अप्रैल माह से परिषदीय विद्यालयों में शुरू होने जा रहे नवीन शिक्षा सत्र को लेकर रैली तथा अभ

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 11:06 PM (IST)
बैठक में शिक्षा की मजबूती पर चर्चा

कुशीनगर : अप्रैल माह से परिषदीय विद्यालयों में शुरू होने जा रहे नवीन शिक्षा सत्र को लेकर रैली तथा अभिभावकों के साथ बैठक कर जागरूक करने का कार्यक्रम जोरों पर है। हाटा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पतया में ग्राम प्रधान इस्माइल की अध्यक्षता में अभिभावकों के साथ बैठक हुई। इसमें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

ग्राम प्रधान ने कहा कि हर अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे। परिषदीय विद्यालयों में सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। हमें अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। शिक्षक मुस्ताक अहमद ने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों पर ही निर्भर होता है। यह जिम्मेदारी हमें समझना चाहिए। इस दौरान प्रभुनाथ गुप्त, लालजी यादव, सोमनाथ, सुशील, मंजू, कन्हैया, सुनील, अनिल, निजामुदीन, शंभू, फकरूदीन, महेश, शबाना, रुकसाना आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी