जनपदीय उड़ाका दल ने पकड़ा 9 नकलची

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 11:02 PM (IST)
जनपदीय उड़ाका दल ने पकड़ा 9 नकलची

कुशीनगर : विश्व विद्यालयीय परीक्षाओं में नकल रोकने के उद्देश्य से गठित जनपदीय उड़ाका दल ने 29 मार्च से प्रारंभ परीक्षाओं में अब तक 9 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा है।

मंगलवार को स्थानीय बुद्ध पीजी कालेज परीक्षा केंद्र का तीसरी बार निरीक्षण करने पांच सदस्यीय दल के साथ आए जनपदीय उड़ाका दल के संयोजक डा. कै. अयोध्या नाथ त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालयी परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि बुद्ध पीजी कालेज परीक्षा केंद्र पर विश्वविद्यालयीय परीक्षाएं परंपरागत ढंग से काफी साफ-सुथरी ढंग से संचालित रही हैं। अब तक आंतरिक सचल दल ने तीन नकलची परीक्षाथिर्यों को नकल करते पकड़ कर रेस्टिकेट किया है। अब तक जनपद में पकड़े गए कुल नकलचियों की संख्या 9 हो गई है। दूसरी ओर बुद्ध पीजी कालेज द्वारा गठित आंतरिक सचल दल में केंद्राध्यक्ष डा. नरेंद्र प्रकाश राय ने डा. उर्मिला यादव, डा. आरपी पाण्डेय, डा. नीरज कुमार, डा. चंद्रशेखर सिंह, डा. त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, डा. रितेश सिंह, डा. चंद्रशेखर पाठक, डा. दुर्गेश मणि त्रिपाठी आदि को शामिल किया है। इनकी सक्रियता से अब तक तीन नकलची छात्राएं पकड़े जाने पर रेस्टिकेट कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी