पुलिस लाइन में हुई यातायात जागरूकता गोष्ठी

जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित पुलिस लाइन में एंटी करप्शन आफ इंडिया के बैनर तले शुक्रवार को यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व रिक्रूट आरक्षियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियम बताए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 10:57 PM (IST)
पुलिस लाइन में हुई यातायात जागरूकता गोष्ठी
पुलिस लाइन में हुई यातायात जागरूकता गोष्ठी

जासं, कौशांबी : जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित पुलिस लाइन में एंटी करप्शन आफ इंडिया के बैनर तले शुक्रवार को यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व रिक्रूट आरक्षियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियम बताए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों की अनेदखी न केवल वाहन चालक या फिर राहगीर की जान लेती है। ट्रैफिक रूल का पालन जरूर करें। हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें। कभी भी दुर्घटना होती है और सिर में चोट लगती है तो जान जाने या फिर याददाश्त खोने का खतरा रहता है। व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात रवींद्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक यातायात संतलाल सरोज, कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह, जयप्रकाश, कपूर सिंह, एचजी बृजेश यादव को सम्मानित भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी इंद्रसेन सिंह, एसडीएम राजेश चंद्र, एआरटीओ शंकरजी सिंह व सीओ चायल कृष्ण गोपाल ने भी यातायात नियमों जागरूकता के प्रति उपस्थित लोगों को जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी