बढ़ती मंहगाई को लेकर भड़की भाकियू, सौंपा ज्ञापन

डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चायल तहसील में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी पांच प्रमुख मांगों का ज्ञापन तहसीलदार चायल को देकर इनके निराकरण किए जाने की मांग की। तहसीलदार रामजी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 10:27 PM (IST)
बढ़ती मंहगाई को लेकर भड़की भाकियू, सौंपा ज्ञापन
बढ़ती मंहगाई को लेकर भड़की भाकियू, सौंपा ज्ञापन

कसेंदा : डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चायल तहसील में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी पांच प्रमुख मांगों का ज्ञापन तहसीलदार चायल को देकर इनके निराकरण किए जाने की मांग की। तहसीलदार रामजी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चंदू तिवारी की अगुवाई में शुक्रवार को विकास खंड चायल परिसर में इकट्ठा हुए कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचे। इस बीच डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को लेकर विरोध जताया। पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार चायल रामजी को सौंपा। किसानों ने बताया कि रसोई गैस के दाम को कम किया जाए, ताकि गरीब परिवार इसका उपभोग कर सके। इसके अलावा उन्होंने चायल पीएचसी को शीघ्र चालू कराने व यूनानी अस्पताल के जर्जर भवन को दुरुस्त कराने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि समय-समय पर जो किसान शिकायत करते हैं। उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। इससे किसानों को समस्याओं से बचाया जा सके। इसके बाद तहसीलदार ने ज्ञापन देते हुए समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। उनके आग्रह पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर मान सिंह पटेल, मोहम्मद शाहिद, नत्थूलाल, विंदेश्वरी, गीता देवी, शीला देवी, लवकुश, अमर सिंह, बनवारी लाल, विजय सिंह, बाबू लाल, ननकू लाल, मेवालाल, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे। अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ

टेढ़ीमोड़ : कड़ा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर में तीन दिवसीय अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर छात्रों व स्टाफ के बीच संगोष्ठी भी हुई।

संगोष्ठी में पहले दिन स्वतंत्रता आंदोलन में दांडी मार्च की भूमिका, राष्ट्र धर्म और राष्ट्रवाद पर विस्तृत जानकारी दी गई। दांडी मार्च का स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रभाव हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल की पांच सदस्यीय टीम अजय कुमार, रामप्रसाद, शशी देवी, आशीष श्रीवास्तव, राजकुमार ने उत्कृष्ट निबंध लिखने वाले छात्र और छात्राओं अर्पिता गुप्ता, राधा, पूनम, बबली, रंगोली, विकास, स्नेहा भास्कर, आजाद शर्मा, अनुराग और अमित को बेहतर प्रदर्शन पर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र शंकर, अजय साहू, सहायक अध्यापक रामप्रसाद, शशि देवी, राजेश शर्मा, योगेंद्र यादव, आशीष, शिवम केसरवानी, अनूप सिंह, अनुदेशक राजकुमार, पूजा श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी