हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से कई घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण जले

संसू कसेंदा चायल तहसील के सैयदसरावां गांव में बुधवार शाम लोगों के घरों में अचानक हाइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:36 PM (IST)
हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से कई घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण जले
हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से कई घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण जले

संसू, कसेंदा : चायल तहसील के सैयदसरावां गांव में बुधवार शाम लोगों के घरों में अचानक हाईवोल्टेज करंट दौड़ गया। जिससे कई घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। इस बीच गांव में कोई अनहोनी नहीं हुई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने रेलवे में चल रहे काम को बंद कराते हुए ठेकेदार और जेई का घेराव करते हुए उन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

सैयदसरावां गांव में इन दिनों रेलवे की नई लाइन का निर्माण हो रहा है। इससे गांव में सभी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हैं। बुधवार की शाम समय करीब पांच बजे गांव में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी समय मिक्चर मशीर का एक हिस्सा बिजली के पोल से जा टकराया और विद्युत आपूर्ति के दौरान हुई वारदात से सैयद सरावां गांव में उपभोक्ताओं के सभी घरों में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने लगा। इससे घरों में लगे बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज, एलइडी, चार्जर सहित अन्य उपकरण जल कर नष्ट हो गए। इसके साथ ही पूरे गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे के ठेकेदार सहित जेई और अन्य कर्मचारियों का घेराव कर लिया। घटना को लेकर देर शाम तक ग्रामीण और ठेकेदार के बीच बहस होती रही, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इससे लोग परेशान है। ग्रामीण मोहम्मद जफर, सरताज, अरविद कुमार, संतोष कुमार, इम्तियाज, शेख सरवर, सुधीर कुमार, अंशु केसरवानी, शिवदानी, कुंदन यादव, संजय आदि ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते आये दिन गांव में इस प्रकार की घटनाएं हो रही है। ग्रामीण गुरुवार को इसकी शिकायत डीएम से करेंगे।

chat bot
आपका साथी