.. ताकि लोगों में जागरूकता का हो संचार

कौशांबी : राष्ट्रीय युवा मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को युवा संदेश यात्रा निकाली गई। इसके माध्यम

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 11:24 PM (IST)
.. ताकि लोगों में जागरूकता का हो संचार

कौशांबी : राष्ट्रीय युवा मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को युवा संदेश यात्रा निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को शिक्षा आदि के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया।

युवा संदेश यात्रा कमासिन चौराहे से शुरू होकर दारानगर, कड़ा, देवीगंज, कमालपुर, सिराथू, मंझनपुर, समदा, भरवारी, शहजादपुर, गुलामीपुर हो हुए सैनी में आकर समाप्त हुई। नेतृत्व मोर्चा के अध्यक्ष अशोक दिवाकर ने किया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवा जागरुकता, एक समाज शिक्षा प्रणाली, रोजगारपरक शिक्षा, सभी बोर्डों की माध्यमिक स्तर तक निश्शुल्क शिक्षा, प्रतियोगी छात्रों को आने-जाने के लिए निश्शुल्क यात्रा पास दिलाने, नशा उन्मूलन व किसानों को बिजली व बीज दिलाने की व्यवस्था आदि था। इस दौरान उपाध्यक्ष अनिल मिश्र व शहनवाज अहमद, महासचिव सुशील द्विवेदी, सचिव राजेश मिश्र, अश्चिनी साहू, करन ¨सह यादव, रमेश साहू, मदन लाल, फहीम, ओमप्रकाश, राम आसरे, शफीक, आनंद ¨सह, शीतला प्रसाद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी