छात्रों में वसीम, छात्राओं में रानी बेटी ने पाया प्रथम स्थान

कासगंज संवाद सहयोगी कोठीवाल आढ़तिया महाविद्यालय में गुरुवार को शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा 10 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:17 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:17 AM (IST)
छात्रों में वसीम, छात्राओं में रानी बेटी ने पाया प्रथम स्थान
छात्रों में वसीम, छात्राओं में रानी बेटी ने पाया प्रथम स्थान

कासगंज, संवाद सहयोगी : कोठीवाल आढ़तिया महाविद्यालय में गुरुवार को शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा 10 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों में वसीम एवं छात्राओं में रानी बेटी को प्रथम स्थान मिला। विजेता खिलाड़ियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों का जमकर उत्साह बढ़ाया।

हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. एके रुस्तगी ने कहा कि महाविद्यालय ने बहुत से खिलाड़ी विश्वविद्यालय और भारत को दिए हैं। उन्होंने देश व विदेश में महाविद्यालय व कासगंज का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में 75 छात्र और 45 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका दिलीप लोधी, सुनील लोधी, रचिता शर्मा, प्रक्ष सिंह जादौन, मुनेंद्र सिंह, प्रेमवीर, अभय गुप्ता और मधुर ने निभाई। विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं हिदी विभागाध्यक्ष डा. मिथिलेश वर्मा ने मैडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के कोच प्रवीण जादौन ने अतिथियों का आभार जताया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। छात्र वर्ग में यह रहे विजेता

वसीम अली - प्रथम स्थान

रजनीश - द्वितीय स्थान

भानु प्रताप - तृतीय स्थान

सचिन - चतुर्थ स्थान

शिवम यादव - पांचवां स्थान

विजनेश - छठा स्थान

अंकित कुमार - सातवां स्थान

बबलू कुमार - आठवां स्थान

करण - नौवां स्थान छात्रा वर्ग में यह रहीं विजेता

रानी बेटी सोलंकी - प्रथम स्थान

डॉली वशिष्ठ - द्वितीय स्थान

सुरभि पांडे - तृतीय स्थान

खुशबू सोलंकी - चौथा स्थान

शिवांगी - पांचवा स्थान

लता - छठा स्थान

मीना राजपूत - सातवां स्थान

उपासना -आठवां स्थान

उर्मिला- नौवां स्थान

chat bot
आपका साथी