समस्याओं का समय रहते करें निस्तारण

मंगलवार को तहसील सभाकक्ष में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 05:07 AM (IST)
समस्याओं का समय रहते करें निस्तारण
समस्याओं का समय रहते करें निस्तारण

कासगंज, जागरण संवाददाता: मंगलवार को तहसील सभाकक्ष में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने फरियादियों को सुन समस्याओं के निस्तारण की दिशा में पहल की। कुल 75 प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिनका समय रहते निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

जन शिकायतें सुनते हुए डीएम सीपी सिंह ने किसानों से कहा कि खेतों में पराली जलाना जुर्म है। इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई और जुर्माने का प्रावधान है। तहसील दिवस में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व और विद्युत विभाग से संबंधित थीं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। वहीं राजस्व संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बनाकर मौके पर भेजा। 40 किसानों को सरसों का बीज वितरित किया गया। एसपी मनोज कुमार सोनकर, सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव, एसडीएम शिवकुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी एस.एन श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह यादव, डीपीआरओ शहनाज अंसारी, डीएसओ सत्यवीर सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। फरियादियों का हुआ कोरोना टेस्ट, दो मिले पॉजिटिव

संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच कैंप लगाया गया था। शिविर में 205 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच हुई। जांच रिपोर्ट में दो लोग कोरोन पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें कोविड अस्पताल भेजा गया। कोरोना जांच के बाद ही फरियादियों को सभागार में जाने की इजाजत थी। बिना मास्क प्रवेश वर्जित था। शारीरिक दूरी का पालन भी किया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी