जनता क‌र्फ्यू से साफ हुई फिजां

जनता क‌र्फ्यू पर जहां परिवार के साथ सुखद अनुभव लोगों को हुए तो एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:02 AM (IST)
जनता क‌र्फ्यू से साफ हुई फिजां
जनता क‌र्फ्यू से साफ हुई फिजां

कासगंज, जागरण संवाददाता : जनता क‌र्फ्यू पर जहां परिवार के साथ सुखद अनुभव लोगों को हुए तो एक सकारात्मक अहसास भी यह रविवार दे गया। रविवार को फिजा अन्य दिनों की अपेक्षा साफ रही। प्रदूषण कम रहा तो इसे लोगों ने भी महसूस किया। आम दिनों में 150 तक पहुंचने वाला वायु गुणवत्ता सूचकांक सौ से कम रहा।

वाहनों के संचालन से प्रदूषण बढ़ता है। सामान्य रूप से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 50 रहना चाहिए। इससे ऊपर होने पर वह प्रदूषण के रूप में होता है। सौ से ज्यादा होने पर नुकसानदायक होता है, लेकिन मौजूदा वक्त में कासगंज में भी सवा सौ तक रहता है, लेकिन रविवार को लोग घरों पर थे। सड़कों पर सन्नाटा था। गांवों में भी लोगों ने वाहनों का प्रयोग नहीं किया। सरकारी वाहन भी रुके हुए थे। ऐसे में वायु प्रदूषण भी घटकर 67 क्यू आई पर पहुंच गया।

---------

सप्ताह में एक दिन बनाएं वाहनों से दूरी :

जिस तरह लोगों ने खुद ही जनता क‌र्फ्यू में सहयोग किया। इस तरह से हम सप्ताह में एक दिन वाहन प्रयोग न करने से हम अपने शहर के वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं तो पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। अगर ज्यादा जरूरी हो तो हमें सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही वाहन चलाने का संकल्प लेना चाहिए। ---------

'वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण ऑक्सीजन कम कर मोनो कार्बन ऑक्साइड बनाता है। अस्थमा और सांस जैसी बीमारियां पैदा हो जाती हैं। नेत्ररोग भी फैलते हैं। वाहनों के संचालन पर नियंत्रण से वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकता है।'

-डा. सीएल यादव

फिजीशियन

chat bot
आपका साथी