सोमवार को मिले 23 नए कोरोना पाजिटिव, किए गए आइसोलेट

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में सोमवार को 23 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 05:22 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 05:22 AM (IST)
सोमवार को मिले 23 नए कोरोना पाजिटिव, किए गए आइसोलेट
सोमवार को मिले 23 नए कोरोना पाजिटिव, किए गए आइसोलेट

कासगंज, संवाद सहयोगी : जिले में सोमवार को 23 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 223 तक जा पहुंची है। कोरोना जांच के लिए 1745 सैंपल लिए गए। जिनमें से 854 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

दो कोरोना सक्रमित मिलने से शुरू हुआ सिलसिला जारी है। इनकी संख्या बढ़कर 223 तक जा पहुंची है। 891 एंटीजन टेस्ट में आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जबकि शुक्रवार को लैब भेजी गई सैंपल की रविवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिले में कुल 23 नए पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को दवाएं देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर रखे हुए हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों की स्टेशन और बसस्टैंड पर रैंडम जांच की जा रही है। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि सभी पाजिटिव मिले लोगों को होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना नियमों के पालन करने का सुझाव दिया गया है। उन्हें दवाएं भी दी गई हैं। समय से दवा लेने की सलाह दी गई है। पाजिटिव मिले ऐसे लोग जिनके वैक्सीनेशन नहीं हुआ था वैक्सीनेशन कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है। 21952 के लगाया गया कोरोना का टीका

जिले में सोमवार को 5446 किशोर को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई गई। 18 प्लस के 5232 के पहली, 5665 को दूसरी डोज दी गई। वहीं 45 प्लस के 2359 को पहला टीका लगाया गया। जबकि 2831 को दूसरी वैक्सीन लगाई गई। 419 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज दी गई। जिले में कुल 21952 लोगों के टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस ने बताया कि प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है। स्कूल कालेजों में किशोरों के टीके लगाए जा रहे हैं। अभिभावकों जागरूक होकर अपने बच्चों के वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। जिले में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है।

chat bot
आपका साथी