कड़ी निगरानी में हुई टीईटी, 653 रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:04 PM (IST)
कड़ी निगरानी में हुई टीईटी, 653 रहे अनुपस्थित
कड़ी निगरानी में हुई टीईटी, 653 रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक पात्रता की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें 11781 अभ्यर्थियों को भाग लेना था। परीक्षा सही ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व प्रेक्षक तैनात किया गया था। दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान केंद्रों के बाहर सुबह से ही काफी भीड़ रही।

जिले के मुख्यालय सहित तय केंद्रों पर रविवार को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान काफी गहमागहमी रही। अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 11781 अभ्यर्थी बैठने थे। दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान कुल 653 ने विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दी। पहली पाली में 7795 को परीक्षा देनी थी, उसमें 7357 उपस्थित रहे। कुल 438 ने पहली पाली में परीक्षा छोड़ी दी। दूसरी पाली 3386 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 3171 ने परीक्षा दी। इसमें 215 अनुपस्थित रहे। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व प्रेक्षक तैनात किया गया था। सुबह के समय हर केंद्र पर प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पूर्व ही पहुंचाए गये। शासकीय सहायता प्राप्त 17 इंटर कालेजों के अलावा पुखरायां स्थित राम स्वरूप ग्रामोद्योग डिग्री कालेज में परीक्षा हुई। अकबरपुर इंटर कालेज में 700 अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में वीडियोग्राफी के बीच पेपर खुलवाये गये तथा कापियां भी सील करायी गईं। डीआइओएस अर¨वद कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के बीच पूरी शांति के साथ परीक्षा संपन्न हो गई।

chat bot
आपका साथी