फास्टैग की धीमी रफ्तार में अटक रहा यातायात

फास्टैग की धीमी रफ्तार में अटक रहा यातायात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:02 AM (IST)
फास्टैग की धीमी रफ्तार में अटक रहा यातायात
फास्टैग की धीमी रफ्तार में अटक रहा यातायात

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: जाम, प्रदूषण मुक्त यातायात व्यवस्था के साथ ही टोल प्लाजाओं पर समय की बर्बादी को रोकने के लिए परिवहन मंत्रालय की ओर से फास्टैग व्यवस्था लागू करने के निर्देश वाहन स्वामियों को दिए गए थे। लेकिन करीब दो माह का समय गुजरने के बाद भी अब तक बारा टोल प्लाजा से गुजरने वाले 40 फीसद वाहन फास्टैग से दूर हैं। सभी वाहन स्वामियों की ओर से फास्टैग व्यवस्था लागू न करने के कारण ही लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से गत 21 नवंबर को वाहन स्वामियों को फास्टैग प्रणाली अपनाने के निर्देश जारी किए गए थे। उद्देश्य साफ था कि टोल प्लाजा पर वाहन स्वामियों को जाम व प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के साथ ही समय की बर्बादी को भी रोका जा सके साथ ही टोल प्लाजा पर वाहनों के गुजरने से होने वाले राजस्व में की अनियमितता पर भी लगाम लगाई जा सके। फास्टैग प्रणाली को पूर्णतया लागू कराने के लिए शासन की ओर से लोगों को जागरूक भी किया गया। इसके लिए पोस्टर, बैनर, पंपलेट सहित अन्य संचार माध्यमों का प्रयोग किया गया, लेकिन करीब दो माह का समय गुजरने के बाद भी अभी भी 40 फीसद वाहन फास्टैग व्यवस्था से दूर हैं क्योंकि बारा टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की बात करें तो 60 फीसद वाहनों में ही फास्टैग लग सका है। हालांकि राजस्व संग्रह स्तर से देखें तो 68 फीसद वाहन फास्टैग व अन्य ऑनलाइन माध्यम से टोल चार्ज का भुगतान कर रहे हैं। शत प्रतिशत वाहनों में फास्टैग व्यवस्था लागू न हो पाने के कारण ही वाहन स्वामियों को टोल प्लाजा पर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालांकि बारा टोल प्लाजा पर अकबरपुर-कानपुर व कानपुर-अकबरपुर की दो-दो लेनों को कैश के लिए छोड़ा गया है, लेकिन इसके बाद भी जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। बारा टोल प्लाजा के जीएम मनोज शर्मा ने बताया कि टोल से गुजरने वाले 60 फीसद वाहन स्वामियों की ओर से फास्टैग अपना लिया गया है। हालांकि 40 फीसदी वाहन फास्टैग न होने से कैश लेन से गुजर रहे हैं, जिन्हें जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। तहसील में खोले गए दो फास्टैग काउंटर

तहसील प्रशासन व अधिवक्ताओं को फास्टैग लेने में समस्या न हो इसके लिए एनएचएआइ की ओर से अकबरपुर तहसील में दो फास्टैग काउंटर शुरू किए गए हैं। जिसमे आइसीआइसीआइ व एयरटेल का फास्टैग काउंटर खोला गया है जबकि टोल प्लाजा पर आइसीआइसीआइ के दो, एक्सिस बैंक का एक, पेटीएम के दो व एयरटेल के दो फास्टैग काउंटर से टैग का वितरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी