मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे एमएलसी ने देखी व्यवस्था

संवाद सहयोगी भोगनीपुर एमएलसी अरुण पाठक ने शनिवार को पुखरायां में जीजीआइसी मूल्यांकन के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 07:59 PM (IST)
मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे एमएलसी ने देखी व्यवस्था
मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे एमएलसी ने देखी व्यवस्था

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : एमएलसी अरुण पाठक ने शनिवार को पुखरायां में जीजीआइसी मूल्यांकन केंद्र पर जाकर व्यवस्थाएं देखी तथा परीक्षकों से बातचीत की। पुखरायां के जीजीआइसी को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की इंटरमीडिएट कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। शनिवार को यहां पहुंचे एमएलसी अरुण पाठक ने कक्षों में जाकर परीक्षकों से मुलाकात की तथा मूल्यांकन केंद्र पर व्यवस्थाओं के बारे में परीक्षकों से जानकारी की। परीक्षकों ने व्यवस्था संतोषजनक होने की बात उनसे कही। एमएलसी अरुण पाठक ने परीक्षको से कहा कि किसी भी समस्या पर उन्हें जानकारी दें, वह शिक्षक हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान जीजीआइसी पुखरायां की प्रधानाचार्य रती वर्मा, आरएसजीयू इंटर कालेज पुखरायां के प्रधानाचार्य बीके अग्रवाल, विवेकानन्द राष्ट्रीय इंटर कालेज पुखरायां के प्रधानाचार्य अमर सिंह सचान, किसान हायर सेकेड्री स्कूल हांसेमऊ के प्रधानाचार्य इन्द्रभूषण सिंह, बृज बिहारी मेहरोत्रा इंटर कालेज अमरौधा के प्रधानाचार्य भगवानदास गुप्ता, आरपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी