बारिश में जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सोमवार को दूसरे दिन भी जिले के कई इलाकों में झमाझम बा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 08 Aug 2017 03:01 AM (IST)
बारिश में जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
बारिश में जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सोमवार को दूसरे दिन भी जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। हालाकि सड़कों पर जलभराव के चलते आवागमन में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। धान की फसल को पानी मिलने से जीवनदान मिल गया। वहीं मौसम खुशगवार होने के चलते उमस से लोगों ने राहत महसूस की।

सोमवार की शाम आसमान में छाए घने बादल जिले के कई स्थानों में जमकर बरसे। पुखरायां में शाम को झमाझम बारिश से फसलों को संजीवनी मिल गई, जिससे किसान खुश नजर आए। वहीं मंडी रोड, अब्दुल कलाम नगर, पुलिस चौकी के सामने, डाकघर के पास, अहरौली शेख में मुख्य मार्ग पर जलभराव से रहागीरों को आवाजाही में दिक्कत हुई। लोगों ने बताया कि नाला अवरुद्ध होने से जलभराव के हालात बने हैं। शिवली में झमाझम बारिश से लोगों को उमस गर्मी से राहत मिली। वहीं कई वार्डो में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि नाला सफाई न होने से पानी भरने के हालात बने हैं। क¨हजरी में बारिश के बाद बाजार में पानी भर गया। दुकानों के अंदर पानी घुसने से दुकानदार परेशन रहे और सामान को भीगने से बचाने को मशक्कत करते रहे। रसूलाबाद, ¨मडाकुआं व बनीपारा में धीमी बारिश हुई। अकबरपुर, रूरा व झींझक में रिमझिम बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया।

chat bot
आपका साथी