दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी के घर से उड़ाया माल

संवाद सूत्र मुंगीसापुर कस्बे में बुधवार को दिन दहाड़े बच्चे को फूफा बताकर गल्ला व्यापारी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 07:14 PM (IST)
दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी के घर से उड़ाया माल
दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी के घर से उड़ाया माल

संवाद सूत्र, मुंगीसापुर: कस्बे में बुधवार को दिन दहाड़े बच्चे को फूफा बताकर गल्ला व्यापारी के घर घुसा चोर आलमारी से में रखे लाखों रुपए के जेवर व 50 हजार की रुपये नकदी ले गया। थोड़ी देर बात पहुंचे दंपती अलमारी खुली देख कर सन्न रह गए। बेटे ने पूरी कहानी बताई इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मूल रूप से डिलौलिया गांव निवासी बबलू उर्फ राम शरण कटियार मौजूदा समय में बाईपास रोड पर मुंगीसापुर में मकान बनाकर रह रहे हैं। बुधवार को बबलू पत्नी अलका देवी को लेकर ससुराल रमपुरा गांव गए थे। वह साथ में छोटे पुत्र अनमोल को भी ले गए। घर पर 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार से जाते वक्त अमौली से फूफा खोवा लेकर आएंगे कह गए। इधर दोपहर में एक युवक बाइक से बबलू के घर पहुंचा। रवि कुमार ने दरवाजा खोला तो उसने खुद को फूफा बताया। इसके बाद बातों में उलझा कर आलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर व 50 हजार रुपये की नकदी ले गया। थोड़ी देर बाद बबलू पत्नी व छोटे बेटे संग लौटे तो आलमारी खुली देख सन्न रह गए। बबलू ने सूचना पर पहुंचे एसओ रामबहादुर पाल को बताया कि बेटे से बताया कि फूफा बनकर आया युवक लगातार मोबाइल कान में लगाकर बात करता रहा। इस दौरान उसने पैसे व जेवर रखने वाली आलमारी के बारे में पूछ लिया और बाइक लॉक कर आने के लिए उसे बाहर भेज जेवर व नकदी पार कर दी। इसके बाद खराब फोन बच्चे को थमा कर निकल गया। उन्होंने बताया कि आलमारी में सोने की 8 अंगूठी, चेन, हार, चार चूड़ी, बाली, दो झुमकी, मंगलसूत्र, दो झाले, 6 जोड़ी पायल व 50 हजार नकदी ले गया। एसओ ने बताया कि छानबीन कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी