कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी से करें शिक्षक

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : शिक्षक अपने कर्तव्यों का इमानदारी से निर्वहन करें और विद्यालयों में शिक्षा

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 10:57 PM (IST)
कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी से करें शिक्षक

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : शिक्षक अपने कर्तव्यों का इमानदारी से निर्वहन करें और विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएं ताकि उनका समाजिक सम्मान कायम रहे सके। यह बात बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र भोगनीपुर में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक ¨सह राजावत ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी समस्याओं की जानकारी संघ के पदाधिकारियों को दें। उनकी समस्याओं का समाधान हर हाल में कराया जाएगा। शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला मंत्री संजय सचान ने कहा कि अपनी समस्याएं ब्लाक इकाई के माध्यम से जिला इकाई को भेजें। बैठक को जिला कोषाध्यक्ष राहत अली, शिक्षक नेता मिथलेश संखवार, वंदना सचान, प्रभा श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष जयपाल ¨सह यादव, विवेक सचान, देशराज ¨सह यादव आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में सुनील यादव, संतोष कुमार सैनी, राजेश बाबू यादव, सतीश यादव, दिनेश बाबू, अजीत कुमार, बृजेश सचान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता देशराज ¨सह ने तथा संचालन विवेक सचान ने किया।

chat bot
आपका साथी