'शिक्षित समाज के लिए फिक्रमंद है सरकार'

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : शिक्षा में बेटी के साथ कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। आज बेटियां किसी भ

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 10:34 PM (IST)
'शिक्षित समाज के लिए फिक्रमंद है सरकार'

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : शिक्षा में बेटी के साथ कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नही हैं। बेटियों के शिक्षित होने से दो घर शिक्षित होते हैं और आने वाली पीढ़ी भी शिक्षित हो जाती है। सरकार शिक्षित समाज के लिए गंभीर है और बेटियों की शिक्षा के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। यह बात गुरुवार को अकबरपुर डिग्री कालेज सभागार में आम आदमी बीमा योजना के तहत छात्रवृत्ति वितरण समारोह में एमएलसी दिलीप ¨सह ने कही।

उन्होंने कहा कि आम आदमी बीमा योजना के तहत छात्रवृत्ति योजना से माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा। प्रदेश सरकार शिक्षित समाज निर्माण के लिए फिक्रमंद है। विशिष्ट अतिथि डीएम कुमार रविकांत ¨सह ने कहा कि सरकार ने हर स्तर का ख्याल रखकर योजनाएं बनाई है। उन्होंने अकबरपुर तहसील के कार्यक्रम की सरहाना करते हुए कहा कि सभी तहसीलों में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा दुबे ने कहा कि योजना के तहत बीमित परिवार के कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले दो बच्चों को शामिल किया जाना है। उनका बीमा किया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 59 वर्ष होगी, जिनके नाम भूमि नहीं होगी। बीमा के बाद भूमिहीन मुखिया की दुर्घटना में मृत्यु होने व स्थायी अपंगता होने पर 75 हजार रुपये व प्राकृतिक मृत्यु होने पर 30 हजार दिए जाएंगे। योजना के तहत किसी भी प्रकार का प्रीमियम आदि जमा नहीं करना है। कार्यक्रम में 932 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की चेक दी गई। एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार अर्चना पांडेय, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने में लेखपाल सम्मानित : अकबरपुर तहसील में तैनात लेखपाल अमर पाल व राजनरायन को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी