फतेहपुर में युवक से मारपीट मामले में चौकी इंचार्ज व दीवान निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

फतेहपुर में विजयीपुर चौकी में पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट की थी साथ ही उसको चौकी में बैठाकर बर्बरता की गई। मामला सामने आने के बाद सीओ को जांच सौंपी गई थी। रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने दानों को निलंबित कर दिया।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 07:44 PM (IST)
फतेहपुर में युवक से मारपीट मामले में चौकी इंचार्ज व दीवान निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई
फतेहपुर में दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

फतेहपुर, जागरण संवाददाता। किशुनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौकी में युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र पटेल व दीवान शिवाकांत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ खागा को जांच सौंपी थी। सीओ की जांच रिपोर्ट में चौकी इंचार्ज व दीवान पर मारपीट का आरोप सही पाया गया। बताते चलें कि सिलमी गांव निवासी एक युवक को बीते 25 मई को पड़ोसी चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए विजयीपुर पुलिस चौकी पकड़कर ले गए थे। 

जहां उसके साथ चौकी इंचार्ज व दीवान ने बर्बरता दिखाई थी। युवक के पिता को भी पुलिस ने कई घंटे तक चौकी पर बिठाए रखा। उसके बाद लेनदेन करते हुए छोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस चौकी के अंदर युवक से मारपीट करने के मामले में चौकी इंचार्ज व दीवान को निलंबित किया गया है। प्रकरण की विभागीय जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी