जिला सहकारी बैक की बैठक में भिड़े सपा व भाजपा नेता, जमकर मारपीट

भाजपा मंडल अध्यक्ष व सपा नेता सहित कई घायल, कुर्सी मेज तोड़ीं, हंगामे के बाद बैठक निरस्त।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 01:29 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:53 AM (IST)
जिला सहकारी बैक की बैठक में भिड़े सपा व भाजपा नेता, जमकर मारपीट
जिला सहकारी बैक की बैठक में भिड़े सपा व भाजपा नेता, जमकर मारपीट

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता। दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैक फतेहगढ़ लिमिटेड फतेहगढ़ में रविवार को बुलाई गई आमसभा की बैठक में सपा व भाजपा नेताओं में जमकर मारपीट और तोडफ़ोड़ हुई। मारपीट में भाजपा के फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह व कन्नौज के सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगंबर सिंह यादव सहित कई लोग घायल हो गए। पूर्व सांसद व बैंक डायरेक्टर छोटे सिंह यादव की कार क्षतिग्रस्त कर दी गई। बीच बचाव में एक दारोगा भी पिट गया।

बैठक शुरू होने से पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगंबर सिंह यादव कुछ लोगों के साथ गेट पर पहुंचे। वहां मौजूद भाजपा के जिला सहकारिता प्रभारी विमल कटियार ने मांग की कि बैठक का एजेंडा सदस्यों को भेजा गया था। एजेंडा देखकर ही लोगों को अंदर जाने दिया जाए। इस पर सपाई एक साथ गेट में घुसने लगे तो विमल कटियार, जिला सहकारी संघ के उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच दिगंबर सिंह ने विमल कटियार को थप्पड़ जड़ दिया। जिस पर भाजपाई भड़क गए और दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। जमकर कुर्सियां चलीं। दिगंबर सिंह व भाजपा के फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह लहूलुहान हो गए, जबकि कई लोग चुटहिल हो गए।

झगड़े की सूचना पर फोर्स बुलाया गया। बीचबचाव में एक दारोगा भी पिट गया। पुलिस ने बैक की अध्यक्ष मनोरमा यादव व उनके ससुर पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव को समर्थकों सहित बैठक स्थल से निकाल कर अन्दर कार्यालय में बैठा दिया। पूर्व सासंद की बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड़ कर दी गई। एएसपी त्रिभुवन सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट राम अक्षयवर चौहान ने बैठक निरस्त कर बैक की अध्यक्ष व सचिव/ महाप्रबंधक एमके सिंह से बात की। इस पर छोटेसिंह ने कहा कि वह बैठक करेंगे। इसी बीच सपाई बैठक स्थल पर फिर कुर्सियां लगाने लगे तो भाजपाइयों ने बाहर हंगामा कर दिया। कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। भाजपा नेता पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, विमल कटियार गेट खोलने को दबाव बनाने लगे। पुलिस उन्हें समझा रही थी। तभी कुछ युवक हथौड़ा ले आये और गेट में लगा ताला तोड दिया गया।

अंदर कार्यालय का गेट भी भीड़ ने तोड़ दिया और अंदर कर्यालय में घुस गए। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कार्यालय में जाकर पूर्व सांसद छोटे सिंह व अध्यक्ष मनोरमा यादव से बात की। हंगामा न रुकने पर बैठक निरस्त करने की घोषणा कर दी गई। घायल दिगंबर सिंह व रामवीर सिंह का पुलिस ने लोहिया अस्पताल में उपचार कराया। 

chat bot
आपका साथी