ऑनलाइन होगी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता, प्रतिभाग करने के लिए खुली रजिस्ट्रेशन साइट

19 फरवरी से राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए नामांकन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने शुरू कर रखी है। इसमें सब जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 01:52 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 01:52 PM (IST)
ऑनलाइन होगी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता, प्रतिभाग करने के लिए खुली रजिस्ट्रेशन साइट
कानपुर में योग करने वालों के लिए बेहतर पहल।

कानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 19 फरवरी से राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग जूनियर सब जूनियर और सीनियर वर्ग के दर्जनों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रोहित कौशिक ने बताया कि 26 से 28 फरवरी तक प्रथम चरण के वीडियो राउंड का आयोजन किया जाएगा। जिस में सफल होने वाले खिलाड़ी 7 से 9 मार्च तक होने वाले क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेंगे। ऑनलाइन योगासन के सेमीफाइनल राउंड 11 से 12 मार्च तथा फाइनल राउंड 13 और 14 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन रुप से खिलाड़ी शामिल होकर योगासन करेंगे और अपनी वीडियो बनाकर एसोसिएशन को भेजेंगे।

उन्होंने बताया कि विभिन्न चरणों में चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने के बाद 15 मार्च को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी 24 से 25 मार्च को होने वाली नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि पाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 वर्गों में खिलाड़ियों के आयु वर्ग को बांटा गया है। बालिका वर्ग में सब जूनियर 4 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक तथा जूनियर वर्ग में 14 से लेकर 19 वर्ष तक होगा।सीनियर वर्ग में 19 से 27 वर्ष तक की बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। वहीं बालक वर्ग में सब जूनियर में 10 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के जूनियर में 15 से 20 और सीनियर में 20 से 28 वर्ष तक के खिलाड़ी खेलेंगे।

chat bot
आपका साथी