केसिया और सिंसबेरिया बने सेलिब्रिटी

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीनस प्रजाति के केसिया की खुशबू व सिंसबेरिया के रंग शनिवार को किसी सेलिब्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 09:38 PM (IST)
केसिया और सिंसबेरिया बने सेलिब्रिटी
केसिया और सिंसबेरिया बने सेलिब्रिटी

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीनस प्रजाति के केसिया की खुशबू व सिंसबेरिया के रंग शनिवार को किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं थे। प्रदर्शनी में आने वाला हर शख्स इन्हीं का दीवाना दिखा। ये दोनों फूल घरों के इंटीरियर को चार चांद लगाने के साथ 24 घंटे ऑक्सीजन भी देते हैं। कमला नगर के लॉन में कानपुर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी द्वारा लगी दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के पहले दिन इन्हीं विदेशी फूलों का जलवा रहा।

शुभारंभ कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक दीपक कुमार ने किया। जेके समूह के एमडी यदुपति सिंघानिया, उद्यमी अनिल डालमिया व बालकृष्ण ने हर प्रजाति की विशेषताओं का ठीक से अध्ययन किया। आयोजन सचिव डा. जीएस गौर ने हर पौधों के बारे में सभी को अवगत कराया। सोसाइटी अध्यक्ष ऊषा झुनझुनवाला, सचिव राजश्री डालमिया, पदमा शुक्ला, माधवी सिंह, रश्मि वैद्य, डा. पीसी सिंह व डा. आईबी शाही आदि मौजूद रहीं।

---------------

इन प्रजातियों का क्रेज

इक्जोटिक, इंडीजीनस, ट्यूलिय, लिलियम, रैननकुलस, प्राइमूला, क्रेशलेरिया, आइरिस, फ्रीजिया व बेगोनिया आदि।

-------------

500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

प्रदर्शनी में 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें छह भागों में बांटकर 122 वर्गो में बांटा गया।

chat bot
आपका साथी