Mukhtar Ansari Wife News: योगी सरकार की कार्रवाई से बढ़ी मुख्तार की बेचैनी, जेल से पत्नी को किया फोन

पंजाब की रूपनगर जेल से स्थानांतरित होकर बांदा मंडल कारागार आने के बाद से मुख्तार यहां कड़ी सुरक्षा और चौकसी में रखा गया है। हर वक्त सीसीटीवी कैम रों से उसकी निगरानी होती है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:54 PM (IST)
Mukhtar Ansari Wife News: योगी सरकार की कार्रवाई से बढ़ी मुख्तार की बेचैनी, जेल से पत्नी को किया फोन
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की सांकेतिक फोटो।

बांदा, जेएनएन। योगी सरकार में अपने ऊपर लगातार शिकंजा कसने से मंडल कारागार में निरुद्ध गैंगस्टर एवं माफिया मुख्तार अंसारी परेशान है। गाजीपुर जिले में साले और लखनऊ के गोमतीनगर में पत्नी अफशां अंसारी की संपत्ति बुधवार दोपहर कुर्क किए जाने के बाद उसने शाम को जेल से स्वजन को फोन लगा पांच मिनट तक बातचीत की। 

पंजाब की रूपनगर जेल से स्थानांतरित होकर बांदा मंडल कारागार आने के बाद से मुख्तार यहां कड़ी सुरक्षा और चौकसी में रखा गया है। हर वक्त सीसीटीवी कैम रों से उसकी निगरानी होती है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया था तो उसकी महंगी आडी कार गाजीपुर जिले के सैय्यद बाड़ा के आवासीय परिसर से बरामद की गई थे। बुधवार को सैय्यद बाड़ा में ही उसके साले के घर की कुर्की भी की थी, अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 28 लाख रुपये बताई जा रही है। दूसरी ओर लखनऊ के मेट्रो टावर, पेपर मिल कंपाउंड में मुख्तार की पत्नी अफ्शां के नाम पर फ्लैट सील किया गया था। इसकी कीमत भी एक करोड़ रुपये से ऊपर है। जेल सूत्रों के मुताबिक एक के बाद एक कार्रवाई से अपने दरकते साम्राज्य ने मुख्तार बेचैन हो उठा है। बैरक में उसके चेहरे पर परेशानी के भाव साफ झलक रहे हैं। वह हर समय सोच में डूबा रहता है या फिर इधर-उधर टहलता रहता है। साले और पत्नी की संपत्ति जब्त होने की खबर होने पर उसने जेल प्रशासन से कहकर अपने स्वजन को फोन लगवाया। बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते मुलाकात बंद होने से उसने अपने भाई व बेटे का नंबर जेल प्रशासन को पूर्व में दिया था, जिनकी जांच के बाद उसकी बात कराई जाती है। सप्ताह में हर बंदी को पांच दिन फोन में बात कराना जेल प्रशासन की ओर से निर्धारित किया गया है। मुख्तार ने बुधवार शाम पांच मिनट तक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच बातचीत की है। जेल अधीक्षक अरुण कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि नियम के हिसाब से ही हर बंदी की फोन पर स्वजन से बात कराई जाती है। इसके तहत मुख्तार अंसारी की भी बात कराई जाती है। 

chat bot
आपका साथी