महोबा स्थित मकान में आग लगने से वृद्ध की जिंदा जलकर मौत, कमरे से निकलती लपटें देख हुई जानकारी

दिवंगत के बेटे ने बताया कि गुरुवार रात को पिता खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सर्दी से बचने के लिए रोज की तरह उनकी चारपाई के पास अलाव जला रखा था। रजाई आग में छू गई हो और इससे आग लग गई।

By ShaswatgEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 12:44 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 12:44 PM (IST)
महोबा स्थित मकान में आग लगने से वृद्ध की जिंदा जलकर मौत, कमरे से निकलती लपटें देख हुई जानकारी
जला पड़ा मकान और जायजा लेते पुलिसकर्मी।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर के सीमावर्ती जिले महोबा की सदर कोतवाली के बिलवई गांव में शुक्रवार तड़के एक मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आकर कमरे में सो रहे वृद्ध की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब बिलवई निवासी 75 वर्षीय दसैया अपने कमरे में आग जला कर सो रहे थे। उसका बेटा जग्गू दूसरे कमरे में सो रहा था। 

दिवंगत के बेटे ने बताया कि गुरुवार रात को पिता खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सर्दी से बचने के लिए रोज की तरह उनकी चारपाई के पास अलाव जला रखा था। बताया कि हो सकता है रजाई आग में छू गई हो और इससे आग लग गई। आग की तेज लपटें उठीं तो जानकारी होने पर मदद के लिए पड़ोसियों को आवाज देने के साथ बचाव के लिए सभी प्रयास करने लगे। आग पर काबू पाकर किसी तरह पिता को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटे ने बताया कि आग लगने से कमरे में रखा गल्ला तथा अन्य सामान भी जल गया। आग से किसान की जलकर हुई मौत की सूचना पर तहसीलदार को स्वजन ने दी है। गांव वालों ने बताया कि दमकल को सूचना दी गई थी लेकिन वह करीब एक घंटे बाद पहुंची तक तक आग पर काबू पा लिया गया था।

chat bot
आपका साथी