गंगा के किनारे बसी अवैध बस्तियां हटेंगी

गंगा बैराज से लेकर जाजमऊ तक बसी अवैध बस्ती हटाई जाएंगी। साथ ही गंगा में गिर रहे चोर नाले बंद होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 02:09 AM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 06:19 AM (IST)
गंगा के किनारे बसी अवैध बस्तियां हटेंगी
गंगा के किनारे बसी अवैध बस्तियां हटेंगी

जागरण संवाददाता, कानपुर: गंगा बैराज से लेकर जाजमऊ तक बसी अवैध बस्ती हटाई जाएंगी। साथ ही गंगा में गिर रहे चोर नाले बंद होंगे।

प्रधानमंत्री के शहर आगमन को लेकर मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, केडीए सचिव एसपी सिंह, जल निगम के मुख्य अभियंता अनिल गुप्ता समेत अन्य अफसरों के साथ स्टीमर से अटल घाट बैराज से जाजमऊ तक गंगा का हाल देखा। जगह-जगह फैली गंदगी और गिरते चोर नाले देखकर नाराजगी जताई। इस दौरान मुख्य सीवर लाइन की सफाई के चलते जाजमऊ स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ा है। इसके चलते गंगा में 16 नाले सीधे गिर रहे हैं।

गंगा के किनारे रानी घाट, परमट, बुढि़याघाट, सरसैया घाट, कोयला नगर, गोला घाट, सत्तीचौरा समेत कई अवैध बस्तियां है। बस्तियों का गंदा पानी और गंदगी डाली जा रही है। मंडलायुक्त ने अफसरों को निर्देश दिए कि अवैध बस्ती हटाने के लिए टीम बनाकर कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान बैराज, परमट, रानी घाट, भैरोघाट, सरसैया घाट, मैगजीन घाट, कोयला घाट, वाजिदपुर, बुढि़याघाट समेत कई जगह घरों का दूषित पानी सीधे गंगा में गिरता मिला। इन अंवैध कनेक्शन बंद करने और जुर्माना वसूलने के आदेश दिए। साथ ही दूषित पानी के निस्तारण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

दस तक चालू हो जाएगा प्लांट

जल निगम अफसरों ने बताया कि आठ नवंबर तक मुख्य सीवर लाइन साफ हो जाएगी और दस से जाजमऊ स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो जाएगा। उन्होंने मुख्य सीवर लाइन के चल रहे कार्य को भी देखा और तय समय में कार्य पूरा कराने का आदेश दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि हर हाल में प्लांट चालू करके गंगा में गिर रहे नालों को बंद कर दिया जाए। इसके चलते सीसामऊ नाला, नवाबगंज नाला, परमट नाला, म्योर मिल नाला, गुप्तार घाट नाला, परमियपुरवा नाला, कोयला घाट, बुढि़या घाट समेत 16 नाले गंगा में गिर रहे है। इसके अलावा रोक के बाद भी कई जगह टेनरी का दूषित पानी गंगा में मिल रहा है।

छावनी के गिरते रहेंगे नाले

मंडलायुक्त ने कैंट बोर्ड के अफसरों से कहा है कि गोलाघाट, सत्तीचौरा और डबका नाला गंगा में गिरने से रोका जाए।

प्लांट चालू होने पर यह भी गिरते रहेंगे

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो जाने के बाद भी रानीघाट, वाजिदपुर, डबका गंगा में अभी गिरते रहेंगे।

बीच में फंस गया स्टीमर

जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट के पास गंगा में पानी कम होने से बालू में स्टीमर फंस गया। जल पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर स्टीमर में धक्का देकर आगे बढ़ाया। इसके चलते बीस मिनट तक स्टीमर फंसा रहा। इसके बाद वाजिदपुर नाले को देखा।

घाटों की हुई सफाई

मंडलायुक्त के आने पर नगर निगम ने सभी नालों की सफाई शुरू करा दी। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि ऐसे ही अफसर गंगा की तरफ से आते रहे तो गंगा से गंदगी हट जाएगी।

chat bot
आपका साथी