IIT Kanpur में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, भारतीयों को ऑनलाइन और विदेशियों को ऑफलाइन मिलेगा एडमिशन

IIT Kanpur Admission Process एमटेक में दाखिले के लिए गेट में चयनित छात्रों को कॉमन ऑफर एसेप्टेंस पोर्टल (कॉप) पर पंजीयन करना होगा। यह पूरी तरह से निश्शुल्क है। कॉप पर ही छात्रों को दाखिले की जानकारी मिल सकेगी। एमटेक एमएस रिसर्च एमडेस पीएचडी के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 08:50 PM (IST)
IIT Kanpur में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, भारतीयों को ऑनलाइन और विदेशियों को ऑफलाइन मिलेगा एडमिशन
कानपुर स्थित आइआइटी की खबर से संबंधित तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। IIT Kanpur Admission Process आइआइटी में एमटेक, एमएस (रिसर्च), एमडेस, पीएचडी और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जबकि विदेशी छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड रखा गया है। दोनों ही प्रक्रियाओं के लिए अंतिम तारीख 15 अप्रैल निर्धारित है। इसमें विषयों के हिसाब से स्नातक, परास्नातक में पर्सेंटेज और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) स्कोर करना अनिवार्य है। यह एडमिशन जुलाई से चालू हो रहे नए सत्र के लिए है।

कॉप में करना होगा पंजीयन: एमटेक में दाखिले के लिए गेट में चयनित छात्रों को कॉमन ऑफर एसेप्टेंस पोर्टल (कॉप) पर पंजीयन करना होगा। यह पूरी तरह से निश्शुल्क है। कॉप पर ही छात्रों को दाखिले की जानकारी मिल सकेगी।

आवेदन की फीस निर्धारित: सामान्य, ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए 500 और अनुसूचित जाति व जनजाति, दिव्यांग छात्राें के लिए 250 रुपये फीस निर्धारित है।

एमटेक और पीएचडी: एयरोस्पेस, बायोलॉजिकल साइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, अर्थ साइंसेज, इलेक्ट्रिकल, इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट, मैटेरियल साइंस, मैकेनिकल, फोटोनिक्स साइंस एंड इंजीनियरिंग, सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग।

एमएस (बाई रिसर्च): एयरोस्पेस, केमिकल, इनवायरोंमेंटल, जियोइनफार्मेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, कॉग्नेटिव साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फोटोनिक्स साइंस, सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग।

पीएचडी (साइंसेज): केमिस्ट्री, कॉग्नेटिव साइंस, इकोनॉमिक्स साइंस, अर्थ साइंस, मैथेमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, फिजिक्स।

पीएचडी (ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज): इंग्लिश, फाइन आर्ट्स, फिलॉस्फी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी।

डिप्लोमा ऑफ आइआइटी (डीआइआइटी): जियोडेसी, नैविगेशन एंड मैपिंग, रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस।

chat bot
आपका साथी