जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, आरी से रेत दिया बाबा का गला Banda News

आरोपित अपनी चाची को दी जमीन में बाबा से हिस्सा मांग रहा था।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 10:00 AM (IST)
जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, आरी से रेत दिया बाबा का गला Banda News
जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, आरी से रेत दिया बाबा का गला Banda News

बांदा, जेएनएन। जमीन बंटवारे के विवाद में पौत्र ने बाबा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद भागे हत्यारोपित को पैलानी थाना पुलिस ने दबोच लिया। हत्या में इस्तेमाल हथियार पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

साड़ी गांव मजरा काङ्क्षरदा डेरा निवासी 80 वर्षीय मोतीलाल पाल के दो पुत्र सभाजीत व रणजीत हैं। वृद्ध ने कुछ वर्षों पहले अपनी 40 बीघा जमीन में से 22 बीघा बड़े बेटे सभाजीत के नाम कर दी थी जबकि शेष बची 18 बीघा जमीन तीन माह पूर्व छोटे बेटे रणजीत की पत्नी राजकुमारी के नाम कर दी। चाची के नाम जमीन करने को लेकर पौत्र प्रदीप पुत्र सभाजीत अपने बाबा से विवाद कर रहा था। वह चाची के नाम की गई जमीन में भी हिस्सा मांग रहा था जबकि मोतीलाल इसके लिए राजी नहीं थे। शुक्रवार रात वृद्ध पड़ोसी रामस्वरूप यादव के घर से तेरहवीं में हिस्सा लेकर पैदल घर लौट रहे थे।

रास्ते में घात लगाकर बैठे प्रदीप ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लहूलुहान होकर खेत में गिरने पर उसने बाबा का गला आरी से रेत दिया। हत्या के बाद आरोपित भाग गया। तेरहवीं संस्कार से लौट रहे अन्य ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देखा तो परिवारीजन को जानकारी दी। एसपी गणेश, साहा सीओ सदर राघवेंद्र ङ्क्षसह, पैलानी थाना प्रभारी दिनेश ङ्क्षसह घटनास्थल पहुंचे। पूछताछ में परिवारीजन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने खेत में बनी एक झोपड़ी से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वृद्ध की छोटी बहू राजकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और आरी बरामद कर लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी