पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने कहा, बसपा सरकार में रेवड़ी की तरह बांटी गई थीं लाल बत्तियां Kanpur News

अनुभव चक ने समर्थकों के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा कहा कि बसपा ने महापुरुषों का किया अपमान।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 02:11 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 02:11 PM (IST)
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने कहा, बसपा सरकार में रेवड़ी की तरह बांटी गई थीं लाल बत्तियां Kanpur News
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने कहा, बसपा सरकार में रेवड़ी की तरह बांटी गई थीं लाल बत्तियां Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने समाज को जोडऩे के नाम पर दर्जनों लाल बत्तियां अपने ही परिवार के लोगों को रेवड़ी की तरह बांट दीं। यह आरोप बसपा के कानपुर लोकसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी अनुभव चक ने लगाए। वह पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को मरियमपुर के होटल में प्रेसवार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। 17 सितंबर को बहुजन नायक रामास्वामी पेरियार की जयंती के अवसर पर बधाई का एक भी ट्वीट पार्टी द्वारा नहीं किया गया। अनुभव चक व समर्थकों ने अपना इस्तीफा पार्टी कार्यालय में भेज दिया है।

भाई सतीश समाज बन चुकी है पार्टी

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी का आरोप है कि बहुजन समाज पार्टी अब भाई सतीश पार्टी बन चुकी है। अनुभव ने कहा कि पार्टी मुखिया चुनाव को लेकर जो मीटिंग करती हैं, उसमें किस जगह से कितना पैसा आ सकता है। उस बारे में ही चर्चा होती है। इसी का परिणाम है कि बसपा के सबसे ज्यादा विधायक, सांसद दल बदल रहे हैं। बसपा का उद्देश्य था कि दबे कुचले लोगों को समाज में न्याय दिलाना था पर पार्टी अपनी दिशा से भटक गई है।

इन्होंने दिया इस्तीफा

राजेंद्र गुप्ता, बब्लू पासवान, जेपी सोनकर, प्रभात खटिक, अनिल चक 

chat bot
आपका साथी