सीयूजीएल ने तोड़ी पाइपलाइन, पानी के लिए परेशान हुए लोग

जागरण संवाददाता, कानपुर : सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) कर्मियों की लापरवाही से खोदाई के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 03:22 PM (IST)
सीयूजीएल ने तोड़ी पाइपलाइन, पानी के लिए परेशान हुए लोग
सीयूजीएल ने तोड़ी पाइपलाइन, पानी के लिए परेशान हुए लोग

जागरण संवाददाता, कानपुर : सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) कर्मियों की लापरवाही से खोदाई के दौरान कल्याणपुर-पनकी रोड पर मुख्य जलापूर्ति पाइप लाइन टूट गई। इससे गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र के 11 पंपिंग स्टेशनों की जलापूर्ति ठप हो गई। इसकी वजह से दो दर्जन मोहल्लों के दो लाख लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। लोगों ने पड़ोसियों के सबमर्सिबल पंप व हैंडपंपों से पानी लेकर काम चलाया।

कल्याणपुर-पनकी रोड पर सीयूजीएल द्वारा गैस आपूर्ति लाइन डाली जा रही है। बुधवार दोपहर पाइप डालने के दौरान खोदाई में कर्मियों ने बैराज से आ रही मुख्य पाइपलाइन तोड़ दी। इसके चलते बैराज से जलापूर्ति नहीं हो पाई। गुरुवार को भी लीकेज ठीक न होने के चलते 11 पंपिंग स्टेशनों शारदानगर, पनकी, मसवानपुर, रतनपुर, इंदिरानगर, कल्याणपुर, मकड़ीखेड़ा, विकास नगर, सत्यम विहार कल्याणपुर, दयानंद विहार में जलापूर्ति बंद रही। इससे जुडे़ दो दर्जन मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं हो पाई। जलकल सचिव आरबी राजपूत ने बताया कि सीयूजीएल जलापूर्ति लाइन दुरुस्त करने के लिए धन देगा। कर्मचारी लगाकर लाइन ठीक कराई जा रही है। देर रात तक पाइप लाइन ठीक हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी