Coronavirus Kanpur: कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल ले जा रही टीम पर पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज

नजीराबाद थाना पुलिस ने स्वास्थ्य टीम पर पत्थर फेंकने और रास्ता रोकने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:08 PM (IST)
Coronavirus Kanpur: कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल ले जा रही टीम पर पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज
Coronavirus Kanpur: कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल ले जा रही टीम पर पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज

कानपुर, जेएनएन। अराजक तत्वों ने कोरोना संक्रमित को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराने से रोक दिया और विरोध पर स्वास्थ्य टीम पर पथराव कर दिया। पत्थर 108 एंबुलेंस और एक टैक्सी का शीशा टूट गया। सीएमओ दफ्तर के चिकित्साधिकारी ने नजीराबाद थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है।

चिकित्साधिकारी डॉ. आदेश श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार को छह बजे वह टीम के साथ 108 एंबुलेंस से कोरोना रोगी को लेकर जीटीबी अस्पताल आए थे। अस्पताल से कुछ पहले ही एक अज्ञात व्यक्ति ने एंबुलेंस रोकने की कोशिश की और जब चालक ने एंबुलेंस नहीं रोकी तो वह वाहनों पर ईंट पत्थर फेंके। इससे दोनों वाहनों के शीशे टूट गए। इसके बाद करीब सवा दस बजे कुछ और लोगों ने आकर एंबुलेंस का रास्ता रोक लिया और कहा कि वह कोरोना मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं होने देंगे।

इस पर टीम ने तुरंत पुलिस को फोन किया, लेकिन लोग हंगामा करने लगे। इस पर स्वास्थ्य टीम को वहां से लौटना पड़ा और मरीज को उन्होंने एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया। नजीराबाद थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि मरीज को हैलट में भर्ती करा दिया गया है। मुकदमा दर्ज करके स्वास्थ्य टीम पर पत्थर फेंकने और रास्ता रोकने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी