मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में बंद उद्योग खोलने की जगा गए आस Kanpur News

शहर में जनसभा के दौरान सीएम बंद उद्योगों के संचालन को आइआइएम द्वारा रोडमैप तैयार करने के संकेत दे गए।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 04:36 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में बंद उद्योग खोलने की जगा गए आस Kanpur News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में बंद उद्योग खोलने की जगा गए आस Kanpur News

कानपुर : सूबे की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर में लंबे अरसे से कई प्रमुख उद्योग बंद पड़े हैं। यह इस शहर का दर्द भी है। ऐसे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) इन इकाइयों को खोलने का रोडमैप तैयार करेगा। शहर में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे संकेत दिए तो शहर के औद्योगिक स्वरूप को एक बार फिर संजीवनी मिल गई है।

इन मिलों के चलने की जगाई आस

एक समय कानपुर में डेढ़ दर्जन से भी अधिक कपड़ा मिलें थी। ब्रिटिश इंडिया कारपोरेशन द्वारा लाल इमली, एल्गिन मिल नंबर एक व दो, कानपुर टेक्सटाइल और नेशनल टेक्सटाइल कंपनी द्वारा अथर्टन, स्वदेशी कॉटन, न्यू विक्टोरिया मिल, लक्ष्मी रतन और म्योर मिल का संचालन किया जाता था। साथ ही जेके समूह की एक दर्जन कपड़ा मिलें थी। यह सभी बंद हैं। अगर सरकार चाहे तो लाल इमली और एल्गिन नंबर एक को ही दोबारा शुरू किया जा सकता है क्योंकि अन्य मिलों में पूरा मशीनरी तंत्र समाप्त हो चुका है।

chat bot
आपका साथी