हैलट का हर रोज निरीक्षण करेंगे एक एसीएम

हैलट अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर सीएम योगी के नाराजगी जताने के बाद मंडलायुक् ने दिखाई सख्ती।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 02:02 AM (IST)
हैलट का हर रोज निरीक्षण करेंगे एक एसीएम
हैलट का हर रोज निरीक्षण करेंगे एक एसीएम

जासं, कानपुर : हैलट अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर सीएम योगी के नाराजगी जताने के बाद मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने सख्ती दिखाई है। पिछले दिनों शहर के दौरे पर आए सीएम ने कहा था कि यहां जूनियर डॉक्टर इलाज करते हैं और सीनियर बैठे रहते हैं। अब मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने यहां निगरानी और व्यवस्था में सुधार के लिए एसीएम की तैनाती की है। हर दिन अलग-अलग एसीएम अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट एडीएम सिटी को देंगे। एडीएम सिटी इस रिपोर्ट को मंडलायुक्त, डीएम और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजेंगे। हैलट अस्पताल में अक्सर बेड होने के बाद भी मरीजों को भर्ती करने में चिकित्सक आनाकानी करते हैं और कई बार तो मरीजों को वापस भी भेज देते हैं। एक माह में ऐसे कई मामले आ चुके हैं। एसीएम अव्यवस्था को चिह्नित करेंगे और फिर एडीएम सिटी अतुल कुमार को देंगे। एडीएम सिटी को मंडलायुक्त ने नोडल अफसर बनाया है और उनसे कहा है कि हर दिन की रिपोर्ट को अगले दिन 11 बजे तक वे देंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही सुविधाओं में विकास किया जाएगा और अव्यवस्थाओं को दूर करने की कोशिश होगी।

----------------------

इस तरह निरीक्षण करेंगे एसीएम

एसीएम प्रथम सोमवार, एसीएम टू मंगलवार, एसीएम थ्री बुधवार, एसीएम फोर गुरुवार , एसीएम पांच शुक्रवार, एसीएम छह शनिवार और एसीएम सात रविवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। वे निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों में जाएंगे और मरीजों से भी बात करेंगे।

----------------------

नौ बिदुओं पर जांच करेंगे एसीएम

- इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की स्थिति।

- जनरल वार्ड में कैसा इलाज मिल रहा है।

- आइसीयू में भर्ती मरीजों की स्थिति।

-आइसीयू व अन्य वार्डो में सफाई की हालत।

- चिकित्सकों व स्टाफ की उपस्थिति व मरीजों के देखभाल की स्थिति।

- मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता।

- एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआइ व अन्य जांच की रिपोर्ट कितने समय में मिलती है।

- मरीजों और तीमारदारों के शौचालयों की स्वच्छता की स्थिति।

- अन्य बिदु जो जांच के समय प्रकाश में आए हों।

chat bot
आपका साथी