खुदी सड़कों ने बढ़ाई केस्को की चिंता

जागरण संवाददाता, कानपुर : शहर में मंगलवार को प्री मानसून ने दस्तक दे दी। इससे लोगों के चेहरे तो खिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 01:01 AM (IST)
खुदी सड़कों ने बढ़ाई केस्को की चिंता
खुदी सड़कों ने बढ़ाई केस्को की चिंता

जागरण संवाददाता, कानपुर : शहर में मंगलवार को प्री मानसून ने दस्तक दे दी। इससे लोगों के चेहरे तो खिल गए पर केस्को अफसरों की चिंता बारिश में अंडरग्राउंड लाइन और केबिल बाक्स में होने वाले फाल्ट को लेकर बढ़ गई। शहर में खोदी गई सड़कें मुसीबत को और बढ़ाएंगी।

महानगर में बिजली का सिस्टम बेहद पुराना है। यहां अभी भी बरसों पुराना 6.6 केवी का तंत्र सक्रिय है। जमीन के अंदर छलनी पड़ी बिजली की लाइन का संपर्क जैसे ही बरसात के दिनों में पानी से होता है, फाल्ट होते हैं। इस बार हालात पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक खराब हैं। इसकी वजह सड़कों के किनारे हुई खोदाई है। शहर के एक बड़े क्षेत्र में सड़कों के किनारे खोदाई की गई है। केस्को अधिकारियों को डर सता रहा है कि जिस तरह से काम चल रहा है उससे बारिश में पानी तेजी के साथ जमीन के अंदर समाएगा और सप्लाई लाइनों में ब्लास्ट का कारण बनेगा।

--------

जून में हुई फाल्ट की घटनाएं

- नवीन मार्केट में केबिल फाल्ट, चार घंटे बिजली गुल

-विकास नगर रोडवेज बस स्टैंड के पास अंडर ग्राउंड हाईटेंशन लाइन में फाल्ट, तीन घंटे सप्लाई ठप रही।

-मालरोड में केबिल बॉक्स फुंका, 12 घंटे बिजली गुल

-विश्वबैंक बर्रा के बर्रा गांव फीडर में भी अंडर ग्राउंड केबिल में फाल्ट हो गया। 18 घंटे बाद आई बिजली।

-अंडरग्राउंड फाल्ट से दहेली सुजानपुर सब स्टेशन तीन घंटे रहा बंद।

-फीलखाना थाना और गणेश शंकर पार्क के पास अंडर ग्राउंड केबिल फाल्ट। 16 घंटे रही समस्या।

-गुरुदेव के पास अंडर ग्राउंड सप्लाई लाइन के चार में से तीन फेस फुंके, 24 घंटे गुल रही बिजली।

chat bot
आपका साथी