निकाय चुनाव को मप्र से आएंगी ईवीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर : विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव की तैयारिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 01:00 AM (IST)
निकाय चुनाव को मप्र से आएंगी ईवीएम
निकाय चुनाव को मप्र से आएंगी ईवीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर : विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यहां मतदान कराने के लिए मध्यप्रदेश से ईवीएम आ रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मप्र के राज्यस्तरीय नोडल ऑफिसर का पत्र आया है कि ईवीएम आवंटित कर दी गई हैं। भोपाल से 2500 कंट्रोल यूनिट (सीयू), 4000 बैलेट यूनिट (बीयू), श्योपुर से 800 सीयू, 1150 बीयू, जबलपुर से 2750 बीयू, दतिया से 1050 सीयू, 1450 बीयू, दमोह से 1000 बीयू, कुल 4350 सीयू और 10350 बीयू ईवीएम आनी हैं। मप्र के संबंधित जिलों से ईवीएम प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने हैं। इनके नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर मप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रेषित किए जाने हैं। यह ईवीएम तीन से 10 अप्रैल के बीच प्राप्त कर लेनी हैं। इसके बाद नोडल अधिकारी उन ईवीएम को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाकर चुनाव आयोग को सूचना देंगे।

chat bot
आपका साथी