शोर मचाने पर चोर ने रेती मासूम की गर्दन

कानपुर, जागरण संवाददाता : गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक घर में घुसे चोर को देखकर मासूम बच्चे ने शोर

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 12:00 AM (IST)
शोर मचाने पर चोर ने रेती मासूम की गर्दन

कानपुर, जागरण संवाददाता : गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक घर में घुसे चोर को देखकर मासूम बच्चे ने शोर मचाया तो शातिर ने चाकू से उसकी गर्दन रेत दी और माल लेकर फरार हो गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

विवेकानंद नगर कच्ची बस्ती निवासी पिंटू एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता है। पत्‍‌नी मिथलेश मजदूरी करती है। मंगलवार को दंपती काम पर गए थे। घर में आठ वर्षीय बेटी सेजल, पांच वर्षीय बेटा आदर्श और छोटा बेटा शिवा मौजूद था। दोपहर में सेजल और शिवा पड़ोस में चली गयीं। आदर्श घर में सो रहा था। इसी बीच एक शातिर चोर घुस गया। वह बक्सा खंगाल रहा था, तभी आदर्श की नींद खुल गयी। उसने चोर को देखकर शोर मचाया तो शातिर ने मुंह दबाकर चाकू से उसका गला रेत दिया और सामान लेकर भाग गया। आदर्श शोर मचाते हुए बाहर भागा। उसे लहूलुहान देख मोहल्ले के लोग दौड़े, पर वह कुछ बताने से पहले ही बेहोश हो गया। बच्चे को नर्सिग होम ले जाया गया। इलाज करने वाले डॉ. ओपी नरूला ने बताया कि बच्चे की गर्दन में तीन इंच लंबा और आधा इंच गहरा जख्म है, पर श्वांस नली सुरक्षित है। घाव अगर गहरा हो जाता तो बच्चे की जान जाने का खतरा था। घटना की सूचना पाकर पहुंची गोविंद नगर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। ¨पटू की माने तो चोर एक जोड़ी पायल, चेन और ढाई हजार रुपये ले गया है। एसओ गोविंद नगर विनोद मिश्रा ने बताया अज्ञात के खिलाफ चोरी और बच्चे पर हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है।

चोर इलाके का जानकार : तंग गलियों वाला विवेकानंद नगर घनी आबादी का मोहल्ला है। लेकिन शातिर को ¨पटू के घर में आते-जाते किसी ने नहीं देखा जबकि घर के दाहिनी ओर कई महिलाएं बाहर ही बैठी थीं। अनुमान है कि शातिर को इलाके की सटीक जानकारी थी। वह घटना के बाद वह सन्नाटे वाली गली से भाग गया।

chat bot
आपका साथी