27 पदों पर तीन फरवरी को होगा चुनाव

- क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव - 23 जनवरी से नामांकन 28 को उम्मीदवार वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:07 AM (IST)
27 पदों पर तीन फरवरी को होगा चुनाव
27 पदों पर तीन फरवरी को होगा चुनाव

- क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव

- 23 जनवरी से नामांकन, 28 को उम्मीदवार वापसी जागरण संवाददाता, कन्नौज : क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्य से रिक्त 27 पदों पर उपचुनाव की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने की है। रिक्त पदों पर तीन फरवरी को चुनाव होगा। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए 23 व 24 जनवरी से नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनीत कटियार ने बताया कि चार क्षेत्र पंचायत सदस्य व 23 ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त पड़े हैं। इन पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य में छिबरामऊ, सौरिख व हसेरन ब्लॉक के वार्ड हैं, जबकि ग्राम पंचायत में उमर्दा, कन्नौज, छिबरामऊ, सौरिख व हसेरन शामिल है। रिक्त सीटों पर तीन फरवरी को चुनाव होगा। पांच फरवरी को मतगणना कराई जाएगी। इससे पहले 23 से 24 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। 27 जनवरी को संवीक्षा व 28 को उम्मीदवार वापसी होगी। क्षेत्र पंचायत के ये पद

छिबरामऊ सदरपुर द्वारिकापुर वार्ड सात, मदारीपुर कसावा व भीकमपुसानी वार्ड 103। सौरिख ईजलपुर वार्ड 37 व हसेरन वार्ड 2 उधमपुर जगतापुर। ग्राम पंचायत के पद

उमर्दा : करौंदाशाहनगर, बहसुइया, उमर्दा, बहसोरा, नौरंगपुर नगरिया। कन्नौज : सहिल्लापुर, बलारपुर, कन्नौज कछोहा, घमाइचमऊ, दाईपुर, दरौराखर्द, मानपुर। छिबरामऊ : हरीनगर। सौरिख शरीफाबाद, रूर, सरायकायम। हसेरन : कन्सुआ व किशनपुर बसंत।

chat bot
आपका साथी